Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शिखर धवन बने टीम इंडिया के रियल 'गब्बर', ग्रोथ के मामले में कप्तान कोहली को भी दी मात

New Delhi: BCCI के नए अनुबंध के अनुसार सबसे ज्यादा फायदा टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को हुआ है। पिछले अनुबंध के मुताबिक धवन को 50 लाख रुपए सैलरी मिली थी

लेकिन इस बार नई कैटेगरी ए प्लस में शामिल होने से उन्हें सैलरी के तौर पर 7 करोड़ रुपए मिलने तय है। यानि देखा जाये तो इससे उनकी एक साल में कमाई 1300 प्रतिशत बढ़ जाएगी।

वहीं, इस मामले में सबसे ज्यादा नुकसान युवराज सिंह को हुआ है उनका नाम लिस्ट से ही हटा दिया गया है। खराब प्रदर्शन से जूझ रहे युवराज लंबे समय से टीम से अंदर-बाहर हो रहे थे। जिसके वजह से उन्हें ग्रेड ए य़ा बी में जगह दी जा रही थी, लेकिन इस साल BCCI ने युवराज नई अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया।

धवन के अलावा रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर भी BCCI ने पैसों की बारिश की है। पिछले साल इन तीनों का अनुबंध एक करोड़ रुपए का था, लेकिन इस साल 7 करोड़ रुपए हो गया है। यानी तीनों की सैलरी में 600 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

धवन को पिछले साल दी उनकी परफॉर्मेंस का फायदा मिला। 2017 में उन्होंने 5 टेस्ट में 550 और 22 वनडे में 960 रन बनाए थे। पिछले कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड-ए के लिए 2 करोड़, ग्रेड बी के लिए 1 करोड़ और ग्रेड सी के लिए 50 लाख की रकम तय थी। नए कॉन्ट्रेक्ट के तहत A+ ग्रेड क्रिकेटर्स को 7 करोड़, A ग्रेड क्रिकेटर्स को 5 करोड़, B ग्रेड क्रिकेटर्स को 3 करोड़ और C ग्रेड के क्रिकेटर्स को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Share the post

शिखर धवन बने टीम इंडिया के रियल 'गब्बर', ग्रोथ के मामले में कप्तान कोहली को भी दी मात

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×