Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सैन्य ठिकानों की सुरक्षा पर जागी सरकार, सुंजवान आर्मी कैंप हमले के बाद जारी किए 1487 करोड़

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर हमले के बाद सरकार नींद से जाग गई है। रक्षा मंत्रालय ने सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए तुरंत 1487 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि को मंजूर कर दिया है।

इस पैसे से जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्व और देश के दूसरे हिस्सों में सैन्य ठिकानों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए जारी किया है। 

केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दस महीने के भीतर सैन्य ठिकानों की सुरक्षा को मजबूती दी जाएगी। सेना मुख्यालय ने भी इसको लेकर काम शुरू कर दिया है। मंत्रालय के मुताबिक, इस रकम से सेना की सभी कमान के ठिकानों की सुरक्षा इस साल के आखिर तक पुख्ता करने का फैसला किया गया है। इस काम पर सेना मुख्यालय की गहरी नजर रहेगी। हाल ही में सीमापार से पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी हुई है और कश्मीर में सेना के वाहनों और ठिकानों को निशाना बनाते हुए भी हमले हुए हैं।

2016 में पठानकोट के आर्मी बेस पर आतंकी हमला हुआ था। पठानकोट एयर बेस पर हमले के बाद सेना, नौसेना और वायु सेना के 600 अत्यधिक संवेदनशील और 3000 संवेदनशील ठिकानों की पहचान की गई थी। पठानकोट अटैक के बाद आर्मी के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फिलिप कैंपोज की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की गई थी। 

इस कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में घेरेबंदी में टूट की पहचान करने वाला तकनीकी सिस्टम लगाने और खुफिया व्यवस्था मजबूत बनाने पर जोर दिया था। साथ ही रक्षा ठिकानों की सुरक्षा में लगे कर्मियों को बेहतर हथियार देने और सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए 2000 करोड़ रुपए अलग से दिए जाने की मांग की गई थी। तब इस पर रक्षा मंत्रालय ने कोई सकारात्मत जवाब नहीं दिया था।

Share the post

सैन्य ठिकानों की सुरक्षा पर जागी सरकार, सुंजवान आर्मी कैंप हमले के बाद जारी किए 1487 करोड़

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×