Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मिसाइल का बदला मिसाइल से,PAK पर भारतीय सेना ने दागी एंटी टैंक मिसाइलें,सीमा पार भारी तबाही

New Delhi: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने पाक को करारा जवाब देने की ठान ली है। पाकिस्तान को जवान उसी की भाषा में जवाब दे रहा है जिसे वह अच्छी तरह से समझता है। 

बता दें कि भारतीय सेना पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए मिसाइल का जवाब भी मिसाइल से ही दे रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पाक द्वारा बार-बार गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने पाक पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें दागीं और कड़ा सबक सिखाया।  ये वैसी ही एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हैं, जैसी पाकिस्तान की ओर से पांच दिन पहले यानी चार फरवरी को हिंदुस्तानी सीमा पर फायर की गई थी। बताया जा रहा है कि सेना के इस मुंहतोड़ जवाब से सीमा पार काफी तबाही हुई है। 


4 फरवरी को सीज़फायर का वॉयलेशन करते हुए पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ में हेवी शेलिंग की थी। इसी दौरान पाकिस्तान ने भी इस तरह की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल भी दागी थी जिसमें एक कैप्टन समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए थे और कई नागरिक भी जख्मी हुए थे।पाकिस्तान के इस हमले में शहीद कैप्टन कपिल कुंडु की मां ने कहा था कि उन्हें अपना बेटा खोने का गम तो है लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि सेना उनके बेटे की शहादत का बदला जरूर लेगी।

शहीद कैप्टन कपिल कुंडी की मां ने सेना पर जो यकीन जताया था सेना ने उसे पूरा कर दिया। पाकिस्तान ने कल शाम जैसे ही बॉर्डर पर भारतीय फौज की चौकियों और आसपास के रिहायशी इलाकों में हेवी शेलिंग की, देश की सेना ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल दागकर पाकिस्तान को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दे दिया। दरअसल, पाकिस्तान ने कल शाम करीब 4 बजकर 20 मिनट के आसपास पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में जबरदस्त गोलाबारी की जिसमें बनोई इलाके में 47 साल की एक महिला की मौत हो गई।

Share the post

मिसाइल का बदला मिसाइल से,PAK पर भारतीय सेना ने दागी एंटी टैंक मिसाइलें,सीमा पार भारी तबाही

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×