Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IND v SA: कोहली के 150+ के बदौलत भारत ने द-अफ्रीका के सामने रखा 304 रनों का लक्ष्य

...

New Delhi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 6 वनडे मैचों की सीरीज़ का तीसरा मैच आज केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है, जहाँ टीम साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान कोहली (156*) और शिखर धवन (76) ने बनाए। वहीँ रहाणे 11, हार्दिक पांड्या 14, धोनी 10, केदार जाधव 1 रन बनाकर सस्ते में पवैलियन लौटे।

अगर विकेट की बाते करें तो अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जेपी डुमिनी (2) विकेट झटके। इसके अलावा रबाडा, मोरिस, फेहलुकवायो और इमरान ताहिर को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा।

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की निगाहें आज हैट्रिक लगाने और साथ ही मैच जीतकर सीरीज पर अजय बढ़त बनाने पर भी होंगी। इससे पहले टीम इंडिया ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। हिटमैन-रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि धवन ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ दूसरे वन-डे में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। 


तो वहीं दोनों वन-डे में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले कप्तान कोहली हमेशा की तरह ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। प्रोटियाज टीम के खिलाफ पहले वन-डे में उन्होंने 112 रन जबकि दूसरे वन-डे में नाबाद 46 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, पहले वन-डे में 79 रन की शानदार पारी खेलने वाले अंजिक्य रहाणे भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए ये सीरीज बेहद खास है। वन-डे में उनका औसत लगभग 60 के आसपास है। दरअसल, धोनी के लिए यह सीरीज इसलिए खास माना जा रही है कि वह यदि इस सीरीज में अपने बल्ले से 102 रन बना लेते हैं तो उनके वन-डे करियर में 10 हजार रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही माही टीम इंडिया के चौथे और वर्ल्ड के 12वें ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे।

हालांकि, पहले पहले वन-डे में 4 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि दूसरे वन-डे में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली थी। वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का खेलना तय है। हालांकि गेंदबाजी में तब्दीली की संभावना कम ही नजर आ रही है। तेज गेंदबाज के रुप में भुनवेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह, जबकि स्पिनर के तौर पर दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल और 'चाइनामैन' कुलदीप यादव का खेलना तय माना जा रहा है।

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर में से। 

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मारिस, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायेलिहले जोंडो, फरहान बेहरदीन और हेनरिक क्लासेन में से। 

Share the post

IND v SA: कोहली के 150+ के बदौलत भारत ने द-अफ्रीका के सामने रखा 304 रनों का लक्ष्य

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×