Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

मेहंदी से संगीत तक, शादी की हर रस्म के लिए ऐसे चुनें कुछ खास ड्रेसेज, जो दें आपको परफेक्ट लुक

New Delhi: शादी का सीजन शुरू हो चुका है। देश में हर तरफ शादी की धूम मची हुई है। हमारे देश में शादी का जश्न किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है। 

शादी में दुल्हन मुख्या आकर्षण का कैंद्र होती है। शादी के हर रस्म के लिए दुल्हन एक नए ड्रेस में नजर आती है। इसके लिए जरूरी है कि आप शादी की हर रस्म पर कुछ खास पहनें। जिससे आपको फेशनेबल के साथ यूनिक लुक मिले। 


अगर आप भी दुल्हन बनने वाली है और अपने लुक को लेकर कन्फयूज है तो, हम आपकी इस परेशानी को दूर कर देंगे। हम आपको हर रस्म में पहनने के लिए कुछ टिप्स देंगे जो आपको मददगार साबित हो सकते हैं। 


हल्दी: हल्दी की रस्म से शादी की शुरूआत होती है। ये रस्म शादी में सबसे जरूरी होती है। इस मौके पर आप चाहें तो हल्के मिरर वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी का रंग हल्का पीला हो तो ज्यादा बेहतर होगा। हल्दी की लुक को पूरा करने के लिए उस पर फूलों के गहने पहनें। आजकल ये गहनें काफी ट्रेंड में हैं। बालों को कर्ली लुक या स्ट्रेट लुक दे सकती हैं।

मेहंदी: इस रस्म के लिए आप कलरफुल ड्रेस का चयन कर सकते है। अनारकली कुर्ते और सूट अभी फैशन में हैं। इसेक साथ आप चाहें तो इस मौके पर हरे रंग का इंडोवेस्टर्न अनारकली पहन सकती हैं। इसके अलावा पटियाला और शेरवानी पैटर्न के साथ प्लाजो या शरारा भी ट्रेंड में हैं। मेहंदी के मौके पर मैशी बन या फिर हाई बन बना सकते हैं लेकिन मेकअप लाइट ही रखें।

संगीत: संगीत में गाने बजाने के शोर के साथ आप फ्यूजन ड्रेस चुन सकती हैं। यह दिन खुलकर एंजॉय करने का है ऐसे में आप इस दिन फैशन के साथ ही कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखें। बालों को खुला ही रखें।

शादी: शादी के दिन सबसे खास होता है। इसलिए कोशिश करें कि कोई भी एक्सपेरिमेंट या नए लुक को ट्राई करने से बचें। लहंगे की बात करें तो ए लाइन और फिश कट लहंगा फिर से चलन में है। आप चाहें तो पारंपरिक घेरदार लहंगा भी पहन सकती हैं। यह कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। मेकअप अगर वॉटरप्रूफ हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि यह बहुत लाइट होता है और इससे चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है।

Share the post

मेहंदी से संगीत तक, शादी की हर रस्म के लिए ऐसे चुनें कुछ खास ड्रेसेज, जो दें आपको परफेक्ट लुक

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×