Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एक ऐसा शहर जहां कौड़ियों के भाव बिकते हैं हथियार, दिनभर लगती है हथियारों की मंडी

.

  New Delhi:  पाकिस्तान में स्मार्टफोन से भी कम दामों में मिल जाते हैं ऑटोमैटिक हथियार। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं पाकिस्तान के एक कस्बे में एक जगह है डेरा अदमखेल जहां महंगे से महंगी ऑटोमैटिक हथियार भी बहुत सस्ती और आसानी से मिल जाती है।  पाकिस्तान के इस पश्चिमोत्तर कबीलाई कस्बे में क्लाशनिकोव जैसे हथियारों की दुकानें दिखना आम बिल्कुल आम बात है।

डेरा अदमखेल में ऑटोमैटिक हथियार मिलते हैं स्मार्टफोन से भी कम दामों में:

पाकिस्तान का यह क़स्बा पेशावर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर दक्षिण में बसा हुआ हैं। यह क़स्बा चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहाँ वर्षों से अपराध अपने चरम पर है।

ड्रग्स और हथियारों के सौदागरों की  इस जगह में आपको हर चीज मिलेगी चाहे  ऑटोमैटिक हथियार हो या चोरी की कार  या फिर युनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री।

यहां पर हथियारों का कारोबार कई पीढ़ियों से होता चला आ रहा है, लेकिन इस कारोबार में 1980 में तब सबसे ज्यादा तेजी आई जब मुजाहिदीनों ने अफगानिस्तान में सोवियत यूनियन की सेना से लड़ने के लिए हथियारों की खरीदारी शुरू की।

तब से यह इलाका पाकिस्तानी तालिबानियों का मजबूत गढ़ बना हुआ है। इस जगह पर उन्ही का शासन चलता हैं। लेकिनं आप यह भी कह सकते हैं कि यहां पर बस हथियारों का ही राज चलता है।

क्लाशनिकोव हथियार की कीमत है सिर्फ 14 हजार रुपये:

यहां बनी क्लाशनिकोव हथियार करीब 14 हजार रुपये में मिलती है, जिसकी कीमत बहुत से स्मार्टफोन से भी सस्ती है। यहां के एक ब्यापारी गुल ख़िताब ने कहा कि वह बुल्गारिया और तुर्की की दुनिया भर में जानीमानी सबमशीनगन MP5 की नकल बनाने में माहिर हैं।

 

इसे वह बाकायदा एक साल की गैरंटी के साथ सिर्फ 7 हजार रुपये में बेचते हैं। इनका दावा है कि यह शानदार चलती है। गुल का मानना है कि यहां इतने काबिल लोग हैं जो कि दुनिया के किसी भी हथियार की नकल बना सकते हैं।

गुल दावा करते हैं कि उन्होंने पिछले 10 सालों में 10 हजार गन बेची दी हैं और इनमें से आजतक किसी में भी शिकायत नहीं आई है।

Share the post

एक ऐसा शहर जहां कौड़ियों के भाव बिकते हैं हथियार, दिनभर लगती है हथियारों की मंडी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×