Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अगर आपने भी अपने पैन कार्ड और आधार को करा लिया हैं लिंक तो जरूर पढ़ें ये खबर वरना पछ़ताएंगे

New Delhi : क्या आपने अपने पैन और आधार कार्ड को लिंक करा लिया है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 

जी हां हो सकता है आपका पैन कार्ड नकली हो। पुलिस ने यूपी से नकली पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने जाली आधार और पैन कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को पुलिस के छापे के दौरान शामली के कैराना में खुरगन गांव में एक घर से गिरफ्तार किया गया।

कैराना थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) भागवत सिंह ने बताया कि एक कार, एक लैपटॉप, एक कैमरा और बड़ी संख्या में जाली आधार और पैन कार्ड आरोपी के पास से जब्त किया। थाना प्रभारी ने बताया कि जावेद के दो साथी चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहे और उनकी तलाश की जा रही है। सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

वहीं,  देश में 14 करोड़ से ज्यादा पैन कार्ड अब तक आधार नंबर से जोड़े जा चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 41 फीसद पैन कार्ड आधार से जोड़े जा चुके हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पिछले महीने ही आधार-पैन लिंकिंग की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च, 2018 करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि देश में कुल 33 करोड़ पैन कार्ड हैं।

पैन-आधार को लिंक करना बेहद जरूरी
सरकार ने एक जुलाई से आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन आधार को जोड़ने और नया पैन नंबर लेने के लिए अनिवार्य कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जून में पैन कार्ड आवंटन और आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकर कानून के प्रावधान की वैधता को उचित ठहराया है। हालांकि शीर्ष अदालत ने संविधान पीठ द्वारा निजता के अधिकार पर फैसले तक इस पर आंशिक स्थगन दिया है।

ऐसे करें आधार को पैन के साथ लिंक : 

  • > इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए विभाग की वेबसाइट में अपने लॉग-इन आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ भरें।
  • > अगर आप पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल कर रहे हैं तो वह 'Register Now' पर क्लिक करें और सभी जानकारियां भरें।
  • > जैसे ही आप लॉग-इन करेंगे एक पॉप-अप विंडो खुलेगी जिसमें आधार लिंक करने का ऑप्शन देगी। अगर आपके में ऐसी विंडो नहीं खुलती है तो आप प्रोफाइल सेटिंग में जाकर 'लिंक आधार' पर क्लिक करें।
  • > अब विंडो में आप को कुछ चीजें भरनी होंगी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि।
  • > स्क्रीन पर अब दिखाई जाने वाली आपकी जानकारी को अपने आधार कार्ड पर लिखी जानकारी से मिलाएं।
  • > अगर सभी डिटेल्स मैच कर जाती हैं तो अपना आधार नंबर डालें और 'लिंक नाउ' पर क्लिक करें।ऑ
  • > अगर आपने सभी जानकारियां सही भरी हैं तो इसकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • > यहां ध्यान देने वाली बाय यह है कि आपका आधार नंबर तभी पैन कार्ड से लिंक होगा जब दोनों में लिखी जानकारियां पूरी तरह से एक होंगी।

Share the post

अगर आपने भी अपने पैन कार्ड और आधार को करा लिया हैं लिंक तो जरूर पढ़ें ये खबर वरना पछ़ताएंगे

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×