Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

धर्मान्तरण के आरोप में पादरी गिरफ्तार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की आगजनी

New Delhi: मध्यप्रदेश के सतना जिले में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में एक पादरी को गिरफ्तार किया गया..

पुलिस ने 40 अन्य लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उधर, गिरफ्तार किए गए पादरी और ईसाई संगठनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर उनके वाहनों में आग लगाने का आरोप लगाया है और शिकायत दर्ज कराई है । ईसाई संगठनों ने आरोप लगाया कि कुछ उपद्रवियों ने गुरुवार रात पादरियों सहित ईसाइयों के साथ मारपीट की।

इन उपद्रवियों ने पादरियों की एक कार को भी सतना के सिविल लाइन पुलिस थाने परिसर में कथित रूप से आग के हवाले कर दिया।इस बीच सतना सिविल लाइन पुलिस थाने की कार्यकारी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर मोहिनी शर्मा ने बताया, 'हमने भूमखर गांव के धर्मेन्द्र दोहर (21) की शिकायत पर (पादरी) एम जॉर्ज एवं पांच अन्य (अज्ञात) लोगों पर धर्मान्तरण कराने का मामला दर्ज किया है। शिकायत में धर्मेन्द्र ने आरोप लगाया है कि 10 दिसंबर को गैर कानूनी तरीके से धर्मान्तरण कर उसे ईसाई बनाया गया है।' 

अधिकारी ने बताया  कि पुलिस ने पादरियों के वाहन को आग के हवाले करने के मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच, सतना के फादर एम रॉनी ने बताया, 'सतना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर भूमखर गांव में क्रिसमस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रात नौ बजे इसमें गैर ईसाई युवकों का एक दल घुस आया और जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि कार्यक्रम में धर्मान्तरण किया जा रहा है।' 

उन्होंने आरोप लगाया, 'जब इन युवकों ने वहां हंगामा किया, तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस दो पादरियों एवं 32 पादरी प्रशिक्षकों को सिविल लाइन पुलिस थाने ले गई, जहां उपद्रवियों ने फिर उनके साथ मारपीट की। फादर रॉनी ने बताया कि मामले का समाचार सुनकर चार पादरी उनको छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे, लेकिन इनसे भी पिटाई की गयी तथा उनकी कार जला दी गयी। 

Share the post

धर्मान्तरण के आरोप में पादरी गिरफ्तार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की आगजनी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×