Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जब 84 साल पहले india में खेला गया पहला टेस्ट.. बने कई रिकॉर्ड

New Delhi: international cricket की शुरुआत आज से 140 साल पहले शुरू हुई थी। पहला मैच मेलबर्न में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। भारत की टेस्ट में एंट्री बतौर छठी नेशनल टीम के रूप में हुई।

एशिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाएं तो बता दें कि 15 दिसंबर 1933 में पहला टेस्ट भारत में खेला गया था। इन 5 दशक से ज्यादा के समय में दुनिया भर में 229 टेस्ट मैच खेले जा चुके थे और 230वां टेस्ट भारत में खेले जाने के साथ ही क्रिकेट में एशियाई युग की शुरुआत हुई।

साथ ही बता दें कि इसके 1 साल बाद भारत को टेस्ट मैच की मेजबानी करने का मौका मिला। 1933 में साल के अंत में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई और दोनों के बीच भारत में खेले गए पहले टेस्ट मैच की मेजबानी का चांस मुंबई को मिला। उन दिनों मैच को देखने का क्रेज कुछ इस कदर था कि रोजाना करीब 10 हजार लोग स्टेडियम जाया करते थे। तब 15 दिसंबर को शुरू हुआ, ऐतिहासिक मैच 4 दिन तक चला।

चलती कार में नशीली चाय पिलाकर लड़को ने बारी-बारी से किया रेप,फिर हाईवे किनारे फेंका

तब मैच में भारत की ओर से लाला अमरनाथ, जय लक्ष्मीदास, विजय मर्चेंट, रामजी लाढ़ा, रुस्तमजी जमशेद जी ने टेस्ट करियर की शुरुआत की, जिसमें लक्ष्मीदास, रामजी और रुस्तमजी के लिए पहला टेस्ट ही उनका आखिरी मैच साबित हुआ। भारतीय कप्तान सीके नायडू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन पूरी टीम 91.2 ओवर में 219 रन बनाकर आउट हो गई। तब इंग्लैंड की टीम ने भारत के स्कोर के ठीक डबल करते हुए 438 रन बनाए थे। 

ना स्पाइडर मैन, ना हीं बैडमैन, भारत के पैडमैन हैं बॉलीवुड के सुपरहीरो, ट्रेलर रिलीज

भारत की दूसरी पारी की खासियत रही लाला अमरनाथ की 118 रनों की शतकीय पारी। वह पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। टेस्ट के इतिहास में मैच के दौरान पहला संडे इसी मैच के दौरान पड़ा। यह भी बहुत ही दिलचस्प है कि पहली बार कोई टेस्ट रविवार को खेला गया। इससे पहले खेले गए 229 टेस्ट में एक भी दिन का खेल रविवार को नहीं खेला गया था क्योंकि इस दिन को अवकाश के रूप में रखा जाता था और मैच नहीं खेला जाता था  ।

Share the post

जब 84 साल पहले india में खेला गया पहला टेस्ट.. बने कई रिकॉर्ड

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×