Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इस भारतीय महिला को लोग समझते हैं फिरंगी, कोई कहता है जन्म दोष...तो कोई बताता है खतरनाक बीमारी

New Delhi: मुंबई की रहने वाली 24 साल की Pooja Ganatra को उसके रंग रूप को लेकर ताना मारा जाता है। 

दरअसल भारतीय परिवार में जन्मी Pooja Ganatra विदेशी दिखती है। पूजा के लाल रंग के बाल हैं, पीली त्वचा और हरे रंग की आंखें हैं और चेहरे पर हलके दाग हैं। लेकिन लोग उसके रूप-रंग को लेकर ताना मारते हैं, लोग कहते हैं ये बिमारी से ग्रस्त है। पूजा मुंबई की रहने वाली है और उसके बाल, त्वचा और आंखे ऐसी दिखती है जैसे stereotypical Gaelic महिला की होती है। 

पूजा के परिजन का भी मनना है कि ये जन्म दोष है। और कहते हैं कि उन्हें ये नहीं पता कि पूजा का ये रंग कहा से आया। आज पूजा को अपने ही देश में विदेशी जैसा महसूस होता है। पूजा ने बताया कि उसके परिजन बीमारी के डर से उसे डॉक्टर के पास भी ले गए। 

बता दें उसके रंग को लेकर कई बार Cab ड्राइवर विदेशी समझकर ज्यादा पैसे मांगते हैं। वो उससे अंग्रेजी में बात करते हैं। लेकिन जब वो जवाब हिंदी में देती है तो वो हैरान हो जाते हैं।

पूजा ने कहा कि मुझे अपने वंश के बारे में अधिक जानने के लिए एक दिन डीएनए टेस्ट कराना होगा। क्योंकि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता है। मुझे नहीं पता कि मैं ऐसे कैसे दिखती हूं, लेकिन टेस्ट से बहुत कुछ जानकारियां मिल जाएगी।

सुरक्षाबलों का 'लाल गलियारे' पर बड़ा प्रहार, मुठभेड़ में कमांडो के दस्ते ने ढेर किए 8 नक्सली

हालांकि पूजा ने बताया कि उसे नहीं पता कि Gaelic विशेषताएं कहा से आई हैं। औऱ ना ही उसके जैसे कोई परिवार में दिखता है। 

एयरलिफ्ट होंगे दिल्ली के बड़े हनुमानजी, शूटिंग के लिए प्रोड्यूसरों से ऐंठा जा रहा डबल पैसा

बता दें पूजा का अपना खुद का कपड़े का व्यापार है। पूजा ने कहा कि जब मैं पैदा हुई थी मेरे घर वालों ने परिवार में मेरे जैसे दिखने वाली कभी नहीं देखी, क्योंकि सब के त्वचा का रंग brown है, काले बाल हैं जैसे आम तौर पर भरतीय दिखते हैं वैसे ही देखे हैं। 

पूजा ने बताया कि जब मैं तीन साल की थी उस समय मेरे शरीर का रंग बदलने लगा था। मेरे घर वाले परेशान हो गए थे उन्हे लगया की ये को त्वचा से जुडी़ बीमारी है या फिर कोई जन्म दोष है। और स्कूल में हमेशा लोग मेरे बारे में ही बात करते थे। और लगातार तंग और छेड़ते रहते थे। 

पूजा ने आगे कहा कि लोग हमेशा मेरे पास आते थे और मुझसे पूछते थे कि ये आपके चेहरे में दाग कैसे हैं?, आपके शरीर में इतने दाग क्यों हैं?...यही नहीं यूनिवर्सिटी के पहले साल एक दिन मुझे कॉलेज में कहा गया कि आप आधे बाजू वाली सर्ट ना पहले क्यों ये अजीब सा है। 

पायलट के देरी से पहुंचने पर मंत्री हुए नाराज, 3 कर्मचारी निलंबित...पायलट को भी दी चेतावनी

पूजा ने कहा कि लोग मेरे पास कई बार फोटोशूट के लिए आते हैं। मैने कई बार उन्हें बता दिया है..कि मैं भारतीय हूं ना की विदेश..पर वो इस बात को मानने से इनकार कर देते हैं। पूजा कहती हैं कि उसे अपना रंग अच्छा लगता है क्योंकि लोग कम से कम उसे जानते तो हैं। 

Share the post

इस भारतीय महिला को लोग समझते हैं फिरंगी, कोई कहता है जन्म दोष...तो कोई बताता है खतरनाक बीमारी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×