Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पति ने बेडरूम में लगाए थे कैमरे, लेकिन पत्नी अंजान थी...और लाइट जलाकर ही कर गई ये काम

NEW DELHI: जहां पति पत्नी पर शक करने लगे वहां रिश्ता कभी भी सही नहीं हो सकता। जहां शक पनपने लग गया वहां वहां अनर्थ होना तय है। कुछ ऐसा ही हुआ भोपाल में जहां पति ने पत्नी के लिए बेडरूम में कैमरे लगवा दिए थे।

दीदी उन्होंने पूरे घर में यहां तक कि बेडरूम में भी कैमरे लगवा दिए हैं। वे मुझे बहुत मारते हैं। उन्होंने ऐशबाग पुलिस थाने में मेरी कोई शिकायत की है। पुलिस थाने से फोन आ रहे हैं। पुलिस पापा और मुझे थाने बुला रही है। 

लड़की को होश आया तो साथ सोया हुआ मंत्री के भांजा हंस रहा था... और बिस्तर खून से लाल था

यह बातचीत है ऐशबाग इलाके में रहने वाले कारोबारी की पत्नी की, जो उसने मौत से एक रात पहले अपनी बहन से फोन पर कही थी। ऐशबाग इलाके में कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत का मामला सामने आया है। जबकि मृतका की बड़ी बहन ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका की बहन के अनुसार, उसका पति अक्सर बहन के साथ मारपीट करता था और परिजनों को पैसों के लिए परेशान करता था। पोस्टमॉर्टम के दौरान भी पति के मौजूद नहीं रहने से मामला संदिग्ध हो गया है।

मकान नंबर 169 पुष्पा नगर निवासी खेमराज राय की फैक्ट्री और पॉलीहाउस हैं। खेमराज ने ऐशबाग पुलिस को रविवार रात साढ़े नौ बजे 38 वर्षीय पत्नी शैल कुमारी राय के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी। करीब 2 घंटे बाद रात साढ़े 11 बजे उन्होंने ससुराल में भी घटना की जानकारी दे दी। पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के छोटे भाई मुकुल ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने खेमराज पर उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के भी आरोप लगाए हैं।


ऐशबाग एसआई नागेंद्र शुक्ला के अनुसार, खेमराज ने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने शैल कुमारी को मानिसक रोगी बताया था। उसका कहना है कि शैल कुमारी के परिजनों ने धोखे में रखकर दोनों की शादी कराई थी। इस संबंध में शैल के परिजनों को फोन करके बयान देने के लिए बुलाया था। नवविवाहिता का मामला होने के कारण मामले की जांच सीएसपी स्तर के अधिकारी ही कर रहे हैं।

शैल कुमारी के पिता लक्ष्मणप्रकाश चौकसे ने बताया कि शैल कुमारी का पहले पति से तलाक हो गया था। उसके 3 साल बाद फरवरी 2016 में उन्होंने ऐशबाग निवासी खेमराज से उसकी दूसरी शादी की थी। खेमराज की भी यह दूसरी शादी थी। उसने ही शादी का प्रस्ताव रखा था। शादी के बाद वह दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। हम उसे बीच-बीच में रुपए देते रहते थे। वह फैक्ट्री चलाने के लिए 10 लाख रुपए मांग रहा था।


भारत के इस गांव में शादी के बाद 5 दिनों तक एक भी कपड़ा नहीं पहनती दुल्हन,, होश उड़ा देगी वजह

शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर शैल कुमारी ने डायल-100 को फोन कर मदद मांगी थी। महिला थाने में काउंसलिंग के दौरान खेमराज ने लिख कर दिया था कि वह शैल के साथ रहना चाहता है। उसके बाद वह कुछ दिन साथ रहा और गायब हो गया। उसने अपने पहली पत्नी के नाबालिग बेटे से बाल आयोग में शैल के खिलाफ शिकायत भी कराई थी। हालांकि, बाल आयोग ने इस मामले में निगरानी करने की बात कह कर उन्हें साथ रहने का आदेश दिया था ।



जैसा शैल कुमारी ने बड़ी बहन को बताया- दीदी उन्होंने पूरे घर में यहां तक कि बेडरूम में भी कैमरे लगवा दिए हैं। वे मुझे बहुत मारते हैं। उन्होंने ऐशबाग पुलिस थाने में मेरी कोई शिकायत की है। पुलिस थाने से फोन आ रहे हैं। उन्होंने पापा को भी फोन करके थाने बुलाया था। पापा शुक्रवार को आए थे। दीदी मुझे बहुत डर लग रहा है। रविवार को भी ऐशबाग थाने के पुलिसकर्मी का फोन आया था। वह कह रहा था कि तुम लोगों ने फ्रॉड करके खेमराज से शादी की है। तुम थाने आओ और तुम्हारे पिता को भी बुलाया है। दीदी पापा बहुत डर गए हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है। रविवार शाम 6.15 बजे शैल की फोन पर उसकी बड़ी बहन लाली से बात हुई। लाली सागर में रहती हैं।

Share the post

पति ने बेडरूम में लगाए थे कैमरे, लेकिन पत्नी अंजान थी...और लाइट जलाकर ही कर गई ये काम

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×