Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

वो 10 फिल्में जिन्होंने दुनियाभर में कमाया खूब नाम, मगर सेंसर बोर्ड ने भारत में कर दिया BAN

NEW DELHI: भारत में जब छोटी सी बात होने पर बॉलीवुड फिल्में बैन हो जाती हैं फिर ये तो हॉलीवुड फिल्में हैं। हालांकि सभी फिल्में बैन नहीं होती हैं लेकिन कुछ इंटरनैशनल फिल्में उनके एक्सट्रा एक्सपोजर की वजह से भारत में बैन कर दी जाती हैं।

1. 50 Shades of Grey (2015)


इस फिल्म को CBFC ने बैन किया था। इस फिल्म में कई ऐसे सेक्स सीन थे जो सेंसर बोर्ड को मुताबिक भारत के लोगों को दिखाने लायक नहीं थे। डिस्ट्रीब्यूटर को इस फिल्म को भारत में रिलीज करने के लिए कई सीन हटाने पड़े थे।


2. The Girl With The Dragon Tattoo (2011)


भारत के सेसंर बोर्ड ने इस थ्रिलर फिल्म को इसके एडल्ट सीन, रेप और टॉर्चर की वजह से बैन कर दिया था। अधिकारियों ने इस फिल्म में भी कई कट लगाने को बोला लेकिन फिल्म के डायरेक्टर नहीं माने। फिर क्या फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया।


3. Dirty Grandpa (2016)


इस फिल्म को CBFC ने इसलिए बैन कर दिया क्योंकि उनको इस फिल्म में बुजुर्ग दादाजी किसी भी 70 साल के बुजुर्ग से ज्यादा डर्टी लग रहे थे। 

 


4. Magic Mike XXL (2015)


ये फिल्म पूरी तरह से पुरुषों के स्ट्रिपिंग डांस को लेकर है। इसे बैन करने के लिए अब इससे ज्यादा और क्या वजह हो सकती है। ये फिल्म भी भारत में कभी रिलीज नहीं हो पाई।


5. Blue Jasmine (2013)


CBFC किसी भी फिल्म को तभी रिलीज होने देती है जब उसमें स्मोंकिंग सीन के दौरान स्मोंकिंग डिस्क्लेमर लगाया जाता है फिर चाहे कितनी बार भी सिगरेट जलाई जाए। फिर क्या था ऐलेन ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया और फिल्म वहीं बैन हो गई।


6. Kama Sutra: A Tale of Love (1996)


इस फिल्म में कई सारे इरॉटिक सीन थे जिनकी वजब से फिल्म को बैन किया गया था। हालांकि इस फिल्म में पूरे 2 मिनट के न्यूड सीन को कट करने के बाद इसे रिलीज होने दिया गया था।


7. Water (2005)


इस फिल्म ने गांव के इलाकों में विधवाओं की ओर बहिष्कार और दुर्व्यवहार का चित्रण किया था। इस फिल्म में वाराणसी के कई सीन दिखाए गए थे। हालांकि इस फिल्म को बाद में 2007 में रिलीज करने की इजाजत मिल गई थी।

8. India's Daughter (2015)



इस फिल्म में 2012 में हुए दिल्ली गैंगरेप के बारे में दिखाया गया था लेकिन कोर्ट ने इसे ब्रॉडकास्ट करने से मना कर दिया था। इस डॉक्यूमेंट्री को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया था जिसे सरकार ने तुरंत हटाने को कह दिया था।

9. 14. Cannibal Ferox (1981)


इस फिल्म को पूरे 31 देशों में बैन कर दिया गया था। कहा जाता है कि इस इटैलियन फिल्म में जानवरों और लोगों के प्रति अबतक की सबसे भयंकर अहिंसा दिखाई गई है जो कि इंडियन वैल्यू के खिलाफ है।


10. Indiana Jones and the Temple of Doom (1984)


इस फिल्म में हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति को बहुत ही गलत तरीके से दिखाया गया था। यही वजह रही कि फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया।

Share the post

वो 10 फिल्में जिन्होंने दुनियाभर में कमाया खूब नाम, मगर सेंसर बोर्ड ने भारत में कर दिया BAN

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×