Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

खूबसूरती के कारण इन मां-बेटी के हैं लाखों दीवाने, देखकर बताना मुश्किल कौन मां है और कौन बेटी

Jaipur: इन दो महिलाओं की तस्वीर देखकर हर कोई हैरान हो रहा है, क्योंकि इनमें से एक मां है और एक है उसकी बेटी। दोनों के बीच उम्र का फर्क करना लगभग नामुमकिन सा दिख रहा है।

अपनी बेटी के कहने पर मॉडलिंग शुरू करने वाली रश्मि सचदेवा आज जयपुर पहुंची तो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गईं।

सुप्रीम कोर्ट में शिया वक्फ बोर्ड ने किया राम मंदिर का समर्थन, कहा-सिर्फ राम मंदिर बने
 

सिर्फ 19 साल की उम्र में रश्मि की शादी दिल्ली के CA मनोज सचदेवा से हो गई थी। उस समय रश्मि ग्रैजुएशन के फर्स्ट ईयर में थीं। 13 सितंबर 1995 को उनकी बेटी अस्का का जन्म हुआ। उन्होंने बेटी को संभालते हुए ग्रैजुएशन और इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा पूरा किया। बेटी अस्का vc 22 साल की है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स कर रही है।

दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक पर हमला, अस्पताल में भर्ती
 

रश्मि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, मुझे बचपन से ही फोटो क्लिक करवाने का शौक था। एक बार सिर्फ शौकिया एक मैग्जीन में मैंने अपनी फोटो भेजी थीं और वो पब्लिश हो गईं। मॉडलिंग वर्ल्ड में एंट्री के बारे में वो बताती हैं, "2015 में दिल्ली में एक मिसेज ब्यूटी पेजेंट था, जिसमें मेरी फ्रेंड हिस्सा ले रही थी। यह देखकर मेरी बेटी बोली - मम्मी आपको भी ट्राई करना चाहिए। पहले मैंने मना किया, लेकिन वो उस कॉन्टेस्ट के लिए जिद पकड़ कर बैठ गई। 

काला पड़ा ब्रह्मपुत्र नदी का पानी, महीने भर में मरी सैकड़ों मछलियां.... चीन ने साधी चुप्पी
 

रश्मि ने बताया कि मैंने उस कान्टेस्ट में हिस्सा लिया और खिताब मुझे मिल गया। इसके बाद मैंने मिसेज इंडिया का खिताब जीता और मिसेज एशिया इंटरनेशनल का टाइटल मिला। यहीं से मैं चीन के ग्वांग्झू में हुए मिसेज यूनिवर्स के लिए गई थी, जहां मुझे मिसेज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट का टाइटल मिला।

चर्चा में रहती हैं दोनों मां-बेटी : एक तरफ जहां रश्मि सचदेवा देश में होने वाले बड़े इवेंट्स में नजर आती हैं। साथ ही वे कई प्रोडक्ट लॉन्च में भी दिखाई देती हैं। वहीं रश्मि की बेटी अस्का किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं। उनको सुपर मॉडल आफ द वर्ल्ड का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। वो होम डेकोर में करियर बनाना चाहती हैं। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। जहां दोनों की खूबसूरती की जमकर तारीफ होती है।

हिंदू पड़ोसी की मौत पर मुस्लिमों ने रद्द किया ईद मिलाद उल नबी का जुलूस, खुद बंद करवाए लाउडस्पीकर
 

जीत चुकीं हैं ये खिताब

- वाइब्रेंट मिसेज दिल्ली/NCR 2015
- मिसेज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट
- मिसेज यूनिवर्स यूरेशिया
- मिसेज एक्सक्विजिट 2016
- एलीट मिसेज इंडिया 2016
- रश्मि निवेदिता फाउंडेशन और दृष्टिकोण फाउंडेशन NGOs से भी जुड़ी हुई हैं।

Share the post

खूबसूरती के कारण इन मां-बेटी के हैं लाखों दीवाने, देखकर बताना मुश्किल कौन मां है और कौन बेटी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×