Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पद्मावती विवाद से खफा दीपिका ने मोदी के कार्यक्रम में जाने से किया मना

New Delhi: पद्मावती के रिलीज डेट रोकने के बाद भी फिल्म को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इससे निराश फिल्म के एक्टर्स काफी परेशान नजर आए। हाल ही में दीपिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया।

बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) से अपना नाम वापस ले लिया है। 28 नवंबर को सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी मौजूद रहेंगी। तेलंगाना सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पहले दीपिका ने सम्मेलन में हिस्सा लेने को लेकर अपनी सहमति दी थी, लेकिन अब उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।

वैसे अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दीपिका ने कार्यक्रम में आने से मना क्यों किया। दीपिका सम्मेलन के दौरान 'हॉलीवुड टू नॉलीवुड टू बॉलीवुड : दि पाथ टू मूवीमेकिंग' नामक सत्र में एक वक्ता के तौर पर शामिल थीं। नाइजीरिया की फिल्म इंडस्ट्री को 'नॉलीवुड' के नाम से जाना जाता है।

उधर, क्रिकेटर एमएस धौनी ने भी सम्मेलन से अपना नाम वापस ले लिया है। तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव जयेश रंजन ने बताया कि लोग विभिन्न कारणों से नाम वापस ले रहे हैं, लिहाजा कुछ बदलावों के साथ वक्ताओं की अंतिम सूची जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

Share the post

पद्मावती विवाद से खफा दीपिका ने मोदी के कार्यक्रम में जाने से किया मना

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×