Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

India की दरियादिली! फिर Twitter पर प्रकट हुईं सुषमा स्वराज, बीमार PAK महिला को दिया Visa

New Delhi: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कितनी भी ना’पाक हरकतें कर ले लेकिन भारतीय हुकूमत उसके लिए आज भी जरूरत पर खड़ी रहती है। एक बार फिर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दरियादिली दिखाते हुए पाकिस्तान की एक बीमार महिला के लिए वीजा जारी किया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बीमार महिला की बेटी ने ट्वीट कर सहायता मांगी थी और उनसे मेडिकल वीजा दिलाने की अपील की थी। इतना ही नहीं उन्होंने इसी तरह की गुहार करने वाले दो अन्य पाक नागरिकों की भी मदद का भरोसा दिया है।  

@SushmaSwaraj hi Maam, desperately waiting for Medical visa to be issued fo my mother,she want to go for urgent Transplant from Pakistan. Applied for visa on 1st Nov. patient name Sairah Saleh.Need your help. Thank you.

— Sadia (@Umnuh2012) November 18, 2017

पाकिस्तान की नागरिक सादिया ने ट्वीट कर अपनी मां का भारत में लीवर ट्रांसप्लांट कराने के लिए मेडिकल वीजा दिलाने की अपील की थी। इसके बाद सुषमा ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास को मदद करने को कहा।

We will certainly help. I have asked Indian High Commission in Pakistan to issue visa for the liver transplant of your mother. @IndiainPakistan https://t.co/yDN6wt3HBq

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 19, 2017

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वह निश्चित रूप से इस मामले में मदद करेंगी। उन्होंने पाकिस्तान स्थित उच्चायोग को पीड़ित महिला को मेडिकल वीजा देने का निर्देश दिया है। 

आपको बता दें कि इससे पहले इसी तरह लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए नासिर मोहम्मद अहमद और लीवर ट्रांसप्लांट के लिए पिता के लिए हीरा अजहर ने भी मेडिकल वीजा की अपील की थी। इन्हें भी विदेश मंत्री की ओर से सकारात्मक जवाब मिला। सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि उच्चायोग इनके कागजात की जांच कर रहा है। प्रक्रिया पूरी होते ही इन्हें भी वीजा मुहैया करा दिया जाएगा। 

काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं!


भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बावजूद सुषमा स्वराज द्वारा मेडिकल वीजा को लेकर मानवीय दृष्टिकोण की दोनों देशों में तारीफ होती है। उनकी दरियादिली को देखते हुए एक पाकिस्तानी लड़की ने यहां तक कह डाला है कि काश आप हमारी प्रधानमंत्री होती तो सारी समस्याएं ही खत्म हो जातीं।

Share the post

India की दरियादिली! फिर Twitter पर प्रकट हुईं सुषमा स्वराज, बीमार PAK महिला को दिया Visa

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×