Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Record! घाटी में Army का ‘सफाई अभियान’ जारी, अबतक 100 से ज्यादा को ठोका

एक के बाद एक दहशतगर्दों को सेना यमराज के पास भेज रही है। अगस्त 2017 के अंत तक मिले आकड़ों के मुताबिक सेना ने 132 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया।

New Delhi/Srinagar: सुरक्षाबलों का ‘धरती का स्वर्ग’ कहे जाने वाले और पिछले कुछ समय से ‘नर्क’ बने कश्मीर घाटी में आतंकियों का ‘सफाई अभियान’ जारी है। आज यानि शनिवार को ही सुरक्षाबलों ने पांच दहशतगर्दों को मार गिराया लेकिन अभी यह सिलसिला थमने वाला नहीं है।

घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर पिछले लगभग दस साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। एक के बाद एक दहशतगर्दों को वह यमराज के पास भेज रही है। अगस्त 2017 के अंत तक मिले आकड़ों के मुताबिक सेना ने 132 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर अबु दुजाना, हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी सबजार अहमद समेत कई शीर्ष आतंकियों के नाम शामिल हैं।


एक रिपोर्ट के मुताबिक 115 आतंकियों को जुलाई 2017 तक मार गिराया गया था जबकि 17 आतंकवादियों को 9 अगस्त 2017 तक मारा गया। अभी यह सिलसिला जारी है।

ढेर हुए आतंकियों के 2017 में आंकड़े (9 अगस्त 2017 तक)


लश्कर-ए-तैय्यबा के 38 आतंकी सुरक्षाबलों ने मार गिराए 
54 आतंकी ऐसे हैं जिनके बारे में यह सूचना नहीं मिल पाई कि वह इस संगठन से थे 
हिजबुल आतंकी संगठन के 37 आतंकी सेना ने मार गिराए गए 
3 आतंकी अल-कायदा (जाकिर मूसा ग्रुप) के ढेर किए गए।

इन सभी आतंकियों का खात्मा सीमा नियंत्रण रेखा (LoC) के समीप किया गया। इनमें से शीर्ष लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर अबु हरीश को कश्मीर के बांदीपुरा में 14 फरवरी 2017 को मारा गया था। 22 अप्रेल 2017 को अबु अली को बड़गाम में मारा गया, लश्कर-ए-तैय्यबा के ही सदस्य अनीश भाई, अबु मंसूर और अबु माला को 15 मार्च को कुपवाड़ा में ढेर कर दिया गया था। लश्कर के ही आतंकी अबु उमर को 3 जनवरी 2017 को सोपोर में ढेर किया गया था। इसके अलावा अबु माविया को 10 जनवरी 2017 को बांदीपुरा में मारा गया था और उससे एक दिन पहले शेर गुजरी को पुलवामा में मार गिराया गया था।
 

जिस हिसाब से सेना घाटी में आतंकियों के खिलाफ सफाई अभियान चला रही है उससे उसका 2010 में बनाया हुआ रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है।

2010 से अब तक सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को मारे गए आंकड़े 

2010 में 156 आतंकी मारे गए थे
2011 में 61 आतंकी
2012 में 37 आतंकी
2013 में 43 आतंकी
2014 में 51 आतंकी
2015 में भी  51 आतंकी
2016 में 77 आतंकी
2017 में 132 आतंकी (9 अगस्त 2017 तक)

Share the post

Record! घाटी में Army का ‘सफाई अभियान’ जारी, अबतक 100 से ज्यादा को ठोका

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×