Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सोनी ने बनाया रोबोट डॉग, नहीं होने देगा असली पपी की कमी, चेहरा पहचानकर करेगा रिस्पांड

New Delhi:

आज पैट पालना लोगों को पसंद है, तो साथ ही ये समय की जरूरत भी बन गया है। पपी तक तो ठीक है, पर बड़ा होने पर लोग पैट से परेशान भी होने लगते हैं। इन्ही बातों का ध्यान रखते हुए जापानी कंपनी ने एक रोबोट डॉग बनाया है, जो ना आपको परेशान करेगा, बल्कि आपका मन बहलाने में आपकी मदद भी करेगा । इस रोबोट डॉग का नाम है आईबो, जिसे सोनी ने बनाया है।

यह रोबोट डॉग 64 बिट क्वॉड कोर ब्रेन से बनाया गया है जो डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी को स्पोर्ट करता है। यानी मालिक द्वारा कुछ भी सिखाने पर यह उसे याद रखेगा और कमांड देने पर वैसा ही काम करेगा। इस रोबोट डॉग को फेशियल रिकोगनाइजेशन तकनीक से बनाया गया है। मतलब कि यह डॉग घर के सदस्यों का चहरा भी पहचानेगा । साथ ही मालिक के घर आने पर बिलकुल वैसे ही रिस्पॉंड करेगा, जैसे असल में एक पपी करता है। 

जानकारी के मुताबिक, इसमें 4 माइक्रोफोन्स लगे हैं जो किसी भी जगह से आवाज आने पर उसे सिस्टम तक पहुंचाते हैं। जिसके बाद रोबोट डॉग प्रतिक्रिया देता है। आईबो रोबोट के पीठ, सिर व मुंह के नीचे टच सैंसर्स लगे हैं जिन्हें टच करने पर यह एक असली पालतू जानवर की तरह व्यवहार करता है। इस रोबोट डॉग के सिर, मुंह, गर्दन, पैर, पंजे, कान और पूंछ आदि कुल मिलाकर 22 पाट्र्स घूमते हैं। इसकी आंखों में OLED से बनाई गई आंख जैसी दिखने वाली कव्र्ड डिस्प्ले लगी है जो पपी द्वारा आपकी ओर देखने का फील देगी। 

वजन की बात करें तो इसका वजह 2.2 किलोग्राम है। इसमें दो फिश आई कैमरा लगे हैं, जो हलचल, लाइट, प्रैशर और दूरी को डिटेक्ट करते हैं। इसके अलावा इसमें दिए गए स्पीकर्स रोबोट डॉग को साउंड आउटपुट देने में मदद करते हैं। इसमें लगाई गई बैटरी 2 घंटों का बैटरी बैकअप देगी। बैटरी के खत्म होने पर यह ऑटोमैटिकली चार्जिंग स्टेशन के पास आकर 3 घंटों में पूरी तरह चार्ज हो जाएगा। जापान में इसकी कीमत लगभग 1 लाख 9 हजार रुपये होगी। इसे अगले साल 11 जनवरी से मार्केट में उतारा जाएगा ।  

Share the post

सोनी ने बनाया रोबोट डॉग, नहीं होने देगा असली पपी की कमी, चेहरा पहचानकर करेगा रिस्पांड

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×