Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Windies के बाद इंग्लैंड भी हुई लॉर्ड्स पर ढ़ेर, 194 रनों पर सिमटी पहली पारी

.

NEW DELHI : 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 194 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बनाए, उन्होंने लॉर्ड्स की मुश्किल पिच पर 60 रन की पारी खेली। स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी 38 रनों का योगदान दिया। इस तरह इंग्लिश टीम को वेस्टइंडीज पर 71 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई। वेस्टइंडीज ने सिर्फ तीन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। कीमार रोच ने 72 रन देकर 5, जेसन होल्डर ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए। शैनन गैबरियल ने बेन स्टोक्स का अहम विकेट झटका।

दूसरे दिन के खेल का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ा। बारिश के चलते खेल ढंग से हो नहीं पाया, हालांकि जब खेल शुरू हुआ तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज होप ने बेन स्टोक्स का एक आसान कैच स्लिप में छोड़ दिया। इसका खामियाजा वेस्टइंडीज को भुगतना पड़ा। स्टोक्स ने खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया और पहले इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचाया और उसके बाद सिर्फ 51 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

वेस्टइंडीज को दूसरे दिन की पहली कामयाबी रोच ने ही दिलाई। उन्होंने बेयरस्टो को 21 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। 39वें ओवर में गैबरियल ने स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड को 7वां झटका दिया।

हालांकि तब तक इंग्लैंड वेस्टइंडीज की पहली पारी का स्कोर पार कर चुका था। स्टोक्स के जाने के बाद मोइन अली को भी कीमार रोच ने आउट कर दिया और अपने पारी में 5 विकेट पूरे कर लिए। इसके बाद कप्तान होल्डर ने रोलैंड-जोंस को 13 रन पर आउट कर इंग्लैंड को 9वां झटका दिया। आखिर में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खूब परेशान किया और आखिरी विकेट के लिए 31 रन जोड़कर इंग्लैंड के स्कोर को 194 रन तक पहुंचाया।

Share the post

Windies के बाद इंग्लैंड भी हुई लॉर्ड्स पर ढ़ेर, 194 रनों पर सिमटी पहली पारी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×