Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

टेरर फंडिंग : देशद्रोही गिलानी के दोनों बेटों पर NIA ने कसा शिकंजा, जेल में ठूंसने की तैयारी

.....

New Delhi: आतंकी फंडिंग के मामले में कट्टरपंथी हुर्रियत के मुखिया सैयद अली शाह गिलानी के दोनों लड़कों पर NIA ने शिकंजा कस दिया है। दिल्ली स्थित मुख्यालय में एजेंसी ने दोनों से गहन पूछताछ की। उनके अलावा अलगाववादी नेता गुलाम नबी भट्ट को भी तलब किया। खबर है कि दोनों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की जा सकती है।

सुबह दस बजे सोमवार को गिलानी के दोनों बेटे NIA के दफ्तर पहुंचे। उनका बड़ा बेटा नईम पेशे से डॉक्टर है, जबकि दूसरा बेटा नसीम कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत है। नईम को गिलानी का उत्तराधिकारी माना जाता है। एजेंसी का मानना है कि दोनों बेटों के जरिये पाक से आतंकियों को फंडिंग की जा रही थी। दोनों से सात से आठ घंटे तक पूछताछ की गई।

गौरतलब है कि इससे पहले NIA ने जम्मू-कश्मीर के वकील देवेंद्र सिंह बहल के राजौरी जिला स्थित नौशेरा कस्बे में पैतृक आवास पर छापेमारी की थी। आतंकी फंडिंग के मामले में संदिग्ध संलिप्तता को लेकर उन्हें जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने चार मोबाइल फोन, एक टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व वित्तीय दस्तावेज जब्त किए। सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी वित्तपोषण में संलिप्तता को लेकर बहल से पूछताछ की गई। बहल को गिलानी का करीबी माना जाता है और वह मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में नियमित तौर पर दिखाई पड़ता था। माना जा रहा है कि बहल से ही महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले थे जिसके बाद गिलानी पर शिकंजा कसा गया।

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के नेता नूर मोहम्मद कलवाल को NIA के समक्ष सोमवार को पेश होने को कहा था। कलवाल जेकेएलएफ मुखिया यासिन मलिक का करीबी माना जाता है। वह उन पांच आतंकियों में से एक है जिन्हें 1989 में जबरन रिहा कराया गया था। यह रिहाई तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी के बदले की गई थी। 24 जुलाई को NIA ने सात अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। इनमें गिलानी के दामाद अलताफ शाह, साबिर शाह, नईम खान, अलताफ हिलाली शाह, अयाज अकबर, पीर सैफुल्लाह, राजा मेहराजुद्दीन व फारुख अहमद डार शामिल हैं। सभी पर आपराधिक षडयंत्र, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप है।

Share the post

टेरर फंडिंग : देशद्रोही गिलानी के दोनों बेटों पर NIA ने कसा शिकंजा, जेल में ठूंसने की तैयारी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×