Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को सस्ते में रोका, भारत को जीत के लिए 237 रनों की जरुरत

.

New Delhi: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा है।

श्रीलंका की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 236 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिलिंडा सिरिवर्दना (58) ने बनाए। वहीं चमारा कपुगेदेरा ने भी (40) रनों की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, युजवेंद्र जहल ने 2 , हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर से भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को निरोशन डिकवेला ने तूफानी शुरुआत दिलाई और आते ही तेजी से रन बनाए। डिकवेला भारत के लिए ज्यादा खतरनाक होते उससे पहले ही बुमराह ने डिकवेला को (31) रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। श्रीलंका का पहला विकेट 41 रनों पर गिरा। कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणाथिलाका ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। हालांकि इसी बीच गुणाथिलाका भी (19) रन बनाकर आउट हो गए और श्रीलंका को दूसरा झटका लग गया। इसके बाद श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला चल निकला और 70/2 से स्कोर 99/4 और फिर 121/5 हो गया। इस दौरान टीम ने मेंडिस (19), थरंगा (9), मैथ्यूज (20) के बड़े विकेट खो दिए। 30 ओवरों के अंदर ही मात्र 121 रनों पर 5 विकेट खोकर श्रीलंका की टीम लड़खड़ाती नजर आने लगी।

हालांकि इसके बाद सिरिवर्दने और कपूगेदेरा ने पारी को संभाला और स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने रनरेट को नीचे नहीं आने दिया और स्कोर को पहले 150 और फिर 200 के पार पहुंचा दिया। इसी बीच सिरिवर्दने ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। हालांकि आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में सिरिवर्दने (58) रन बनाकर आउट हो गए और श्रीलंका का छठा विकेट गिर गया।

दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। आखिरी ओवरों में कपुगेदेरा तेजी से रन बनाने की कोशि में बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। कपुगेदेरा ने (40) रनों की पारी खेली। कपुगेदेरा के आउट होने के साथ ही श्रीलंका के बड़े स्कोर के सपने पर भी पानी फिर गया। बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में दनंजय (9) को भी आउट कर अपना चौथा विकेट झटका और टीम को आठवीं सफलता दिला दी। आखिर में श्रीलंका की टीम ने 50 ओवरों में 236/8 का स्कोर बनाया।

Share the post

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को सस्ते में रोका, भारत को जीत के लिए 237 रनों की जरुरत

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×