Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पैन कार्ड वालों के लिए झटका है ये खबर, दिल थाम कर पढ़ें

....

 भारत सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया है। इसमें उस व्यक्ति के पैन कार्ड को शामिल किया गया है, जिसके नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित किये गये थे।


वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई है, जिनमें पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं, अब उन्हें या तो बंद कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन। गंगवार ने बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई है।


 

  

गंगवार ने कहा कि नोटबंदी के बाद लगभग 900 समूहों के यहां छापेमारी की गई जिसमें में करीब 900 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई और करीब 7961 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है।

Share the post

पैन कार्ड वालों के लिए झटका है ये खबर, दिल थाम कर पढ़ें

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×