Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SA के खिलाफ श्रेयस अय्यर और रविकुमार समर्थ के अर्धशतकों से मजबूत स्थिति में भारत-ए

.

NEW DELHI :

रविकुमार समर्थ और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन विकेट खोकर 181 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बनाए 322 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज समर्थ और सुदीप चटर्जी ने पहले विकेट के लिये 106 रन जोड़े। पारी के 30वें ओवर में भारतीय टीम को पहला झटका उस वक्त लगा जब चटर्जी 46 रन पर डेन पीट की गेंद पर बोल्ड हो गये। महज चार रन से अर्धशतक से चूकने वाले चटर्जी ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद समर्थ का साथ देने आये अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 41वें ओवर में डेन पीटरसन ने समर्थ को आउट कर उनकी 77 रन की पारी का अंत किया। समर्थ ने 113 गेंद की अपनी पारी में 13 शानदार चौके लगाये। समर्थ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान करूण नायर ने 36 गेंदों पर एक रन बनाया लेकिन वह भी जब वोन बर्ग की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक अय्यर 56 (74 गेंद में 5 चौके और तीन छक्के) रन बना कर खेल रहे थे। भारतीय टीम अभी भी दक्षिण अफ्रीका से 141 रन पीछे है।

दूसरे दिन मैच के शुरुआती ओवरों में ही भारतीय गेंदबाजों को सफलता मिली। नवदीप सैनी ने 94वें ओवर में एंडिल फेलुकवायो को विकेट कीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। इसके बाद वोन बर्ग और ओ.ए. रामेला के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई। अंकित राजपूत ने रामेला को बोल्ड कर इस जोड़ी को तोड़ा। उन्होंने 51 रन की पारी खेली। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बचे हुये तीन विकेट 13 रन के अंदर चटका दिये। शाहबाज नदीम ने भारत की तरफ से चार, सैनी ने तीन, कृष्णप्पा गौतम ने दो और राजपूत ने एक विकेट लिया।

Share the post

SA के खिलाफ श्रेयस अय्यर और रविकुमार समर्थ के अर्धशतकों से मजबूत स्थिति में भारत-ए

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×