Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एयरटेल ने शुरू किया डाटा रोल ओवर प्रोग्राम, अब बर्बाद नहीं होगा बचा हुआ डाटा

.

New Delhi: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने पिछले महीने ही एक नया प्लान पेश किया था। इसके तहत पोस्टपेड यूजर्स का जो डाटा बच जाता है उसे अगले महीने के डाटा में जोड़ दिया जाएगा।

इसे प्रोजेक्ट नेक्स्ट (डाटा रोल ओवर प्रोग्राम) का नाम दिया गया था। यह प्लान लागू कर दिया गया है। ये ऑफर फिलहाल पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही शुरु किया गया है।

क्या है डाटा रोल ओवर प्रोग्राम?

अगर किसी यूजर का प्लान 4 जीबी डाटा का है और वह इस महीने मात्र 1 जीबी डाटा ही इस्तेमाल करता है। तो उसका बचा हुआ 3 जीबी डाटा अगले महीने के डाटा के साथ जोड़ दिया जाएगा। यानि अगले महीने यूजर्स को 4+3 मतलब 7 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में एक शर्त भी है। यह प्रोग्राम तभी वैध होगा जब यूजर का प्लान एक ही रहेगा। अगर वह अपना प्लान बदल लेता है तो उसका बचा हुआ डाटा कैरी फॉर्वर्ड नहीं किया जाएगा। ध्यान रहे की यूजर्स 200 जीबी तक डाटा ही अगले महीने के लिए कैरी फॉर्वर्ड कर सकेंगे।

एयरटेल ने की Project Next की घोषणा:

भारती एयरटेल ने Project Next की घोषणा की थी। इस प्रोजेक्ट के तहत आने वाले तीन वर्षों में देशभर में मौजूद 2500 स्टोर्स और कस्टमर टच प्वाइंट्स को डिजिटल बनाया जाएगा। कंपनी का उद्देश्य यूजर्स को बेहतर सर्विस प्रदान करना है। एयरटेल के सीईओ गोपाल विठ्ठल ने कहा है, “प्रोजेक्ट नेक्स्ट में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। एयरटेल को पूरी तरह से डिजिटल टेल्को के रूप में बदलने की दिशा में यह पहला कदम है”।

Postpaid promise भी किया पेश:

डाटा रोल ओवर प्रोग्राम के अलावा पोस्टपेड प्रॉमिस में MyAirtel एप का नया वर्जन लॉन्च किया है जो यूजर्स के अनुभव को बेहतर कर देगा। इसके साथ ही कंपनी ने एयरटेल सिक्योर की भी घोषणा की है। यह एक डिजिटल स्मार्टफोन प्रोटेक्शन है। यह यूजर्स के स्मार्टफोन को एक्सीडेंटल या लिक्विड डैमेज से सुरक्षित रखेगा।

Share the post

एयरटेल ने शुरू किया डाटा रोल ओवर प्रोग्राम, अब बर्बाद नहीं होगा बचा हुआ डाटा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×