Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अभी-अभी: भारतीय सैनिकों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

New Delhi: कश्मीर में अनंतनाग के वानी हम इलाके में भारतीय सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है, हलाकि भारतीय सेना और आतंकियों की मुठभेड़ अभी भी जारी है। रिपोर्ट के अनुसार ये आतंकी सीमा पार से घुसपेठ के इरादे से आये थे।

इससे पहले सोमवार को (आज) ही नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जवाबी गोलाबारी में भारतीय सुरक्षा बलों ने 4 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। इस बात को पाकिस्तान ने स्वीकार भी कर लिया है। इस दौरान पाकिस्तान के कई बंकरों और चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

पुंछ के बालाकोट व राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में पाकिस्तान ने पिछले दो दिनों से गोलाबारी जारी रखी है। इसके जवाब में भारतीय सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे पाकिस्तानी सेना के एक वाहन पर गोला दागा जिससे उसमें सवार 4 पाकिस्तानी सैनिक मारे गये। गुलाम कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद से 73 किमी दूर अतमुकाम कस्बे में भारतीय गोलाबारी से पाकिस्तान का एक सैन्य वाहन नीलम नदी में जा गिरा और चारों पाकिस्तानी सैनिक वहीं डूब गये।

 पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के मुताबिक एक पाक सैनिक का शव नदी से निकाल लिया गया है जबकि तीन अन्य के शवों की तलाश जारी है। पाकिस्तानी सेना ने उलटा भारतीय सैनिकों पर पहले गोलाबारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपने बचाव में गोलाबारी शुरू की। शनिवार देर शाम कुछ समय के लिए पाक सेना ने गोलाबारी बंद की थी, लेकिन इसके बाद फिर गोलाबारी शुरू कर दी है जो रविवार दिनभर जारी रही।

पाकिस्तान से एलओसी से सटे राजौरी में सेना की फारवर्ड पोस्ट पर गोलाबारी की गई है। भारतीय क्षेत्र में अभी तक पाक सेना की गोलाबारी से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पाक सेना भारतीय क्षेत्र में 82एमएम व 120 एमएम के मोर्टार दाग रही है। सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सेना के उच्च अधिकारी सीमा पर मौजूद रहकर पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। गौरतलब है कि शनिवार दोपहर को पाक सेना की गोलाबारी में भारतीय सेना का लांस नायक शहीद हो गया था। 

Share the post

अभी-अभी: भारतीय सैनिकों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×