Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

प्रो कबड्डी लीग को लेकर तेलुगू टाइटंस के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

New Delhi : देश के अग्रणी कबड्डी खिलाड़ी और तेलुगू टाइटंस टीम के कप्तान राहुल चौधरी का मानना है कि बेशक प्रो कबड्डी लीग का आगामी पांचवां संस्करण अवधि में थोड़ा लंबा होगा, लेकिन इससे इसकी रोचकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मशाल स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स और अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के बैनर तले विवो पीकेएल-5 के लिए आयोजित मीडिया फोरम में शामिल राहुल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कबड्डी लीग चाहे जितनी लंबी हो जाए, लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राहुल ने कहा, "कबड्डी का एक मैच सिर्फ 40 मिनट तक चलता है। लीग के दौरान एक दिन में दो मैच होते हैं। इस तरह से कुल 80 मिनट का खेल होता है और इस लीग के मैच उस समय होते हैं, जब लोग अपने घर में आराम कर रहे होते हैं या खाने-पीने की तैयारी में होते हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को यह खेल इसलिए रास आता है, क्योंकि इसे फुर्सत के पलों में आराम से देख सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं।" राहुल ने कहा, "जब यह लीग एक महीने चलती थी तब भी यही हाल था। अब यह लीग तकरीबन तीन महीने तक चलेगी तब भी यह हाल रहेगा।"

राहुल के जब पूछा गया कि आठ टीमों की लीग ज्यादा कॉम्पैक्ट थी और अब टीम के बढ़ने से खिलाड़ियों पर दबाव तो नहीं होगा? तो जवाब में राहुल ने कहा, "ऐसा नहीं होगा। हमें खेलने की आदत है और हमें खेलना है। टीमों के बढ़ने से किसी तरह का दवाब नहीं होगा, बल्कि हमें ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा जो हमारे लिए ही अच्छा होगा।" पीकेएल-5 के लिए आयोजित मीडिया फोरम में कई दिग्गज खिलाड़ियों, उद्योगपतियों, दूसरे खेलों के खिलाड़ियों, वरिष्ठ पत्रकारों ने कबड्डी के भविष्य को लेकर चर्चा की। इस कार्यक्रम में पीकेएल को बड़ा और विशाल बनाने, कप्तानों के सामने आने वाली चुनौतियों, एशियाई खेलों में कबड्डी को आगे ले जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

.

Share the post

प्रो कबड्डी लीग को लेकर तेलुगू टाइटंस के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×