Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Navratri 2020:आज है दुर्गा अष्टमी और नवमीं की पूजा,इस शुभ मुहूर्त में जमाएं कंजक

Navratri Durga Ashtami-Navami 2020-puja shubh muhurat

मां दुर्गा को नौ रूपों को समर्पित नवरात्रि 2020(Navratri 2020) का पर्व शुरू हो चुका है। भले ही कोरोनावायरस के चलते इस वर्ष मंदिरों में पहले जैसी भीड़ नहीं है लेकिन मां की आराधना और पूजा अर्चना व भक्ति में इस बार भी कोई कमी नहीं है।

श्रद्धालु तमाम नियमों का पालन करते हुए मां की स्तुति के लिए प्रतिदिन मंदिर पहुंच रहे है।

हिंदू धर्म में मां दुर्गा को शक्ति स्वरूप माना गया। मां दुर्गा के नौ रूपों के साथ लौकिक जीवन में माता रानी के महत्व को दर्शाता है नवरात्रि का पावन पर्व।

षष्ठी नवरात्रि से जहां एक ओर बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो जाती है तो वहीं दूसरी ओर, उत्तर भारत में अष्टम नवरात्रि से दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) मनाई जाती है

और नवम नवरात्रि पर महानवमी(Maha Navami) व दशम तिथि पर दशहरा (Dussehra/Vijayasashami) बहुत धूमधाम से पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है।

लेकिन दुविधा तब खड़ी होती है जब आज की इस भागदौड़ और सेहत से जुड़े नाजुक हालातों में लोग अष्टमी,नवमी और दशहरा कब है,भूल जाते है और पूजा का सटीक शुभ मुहूर्त भी उन्हें ध्यान नहीं रहता।

यदि आपकी भी यही परेशानी है तो अब परेशान न हो। हम बता रहे है इस वर्ष दुर्गा अष्टमी, नवमी और दशहरा कौन सी तिथि पर है और भक्तजन किस शुभ मुहूर्त में पूजा करें ताकि मां भगवती की कृपा उनके परिवार पर बनी रहे।

पहले से शुभ मुहूर्त का पता होना इसलिए भी जरूरी है चूंकि बहुत से लोग अष्टमी तिथि को ही हवन करके और कन्या पूजन (Kanya Pujan) करके मां दुर्गा की विदाई कर देते हैं।

तो वहीं, कुछ लोग नवमी तिथि को हवन करके माता की विदाई करते हैं।

Navratri Durga Ashtami-Navami 2020-puja shubh muhurat

अब अगर बात करें तिथियों की तो, हिंदू पंचाग (Hindu Panchang) के हिसाब से चंद्र तिथि के अनुसार त्योहार मनाए जाते हैं।

ऐसे में कोई तिथि 9 तो कोई तिथि 12 घंटे की होती है। इस वजह से कई बार तिथियों को लेकर लोगों के बीच भ्रम पैदा हो जाता है। तो दुविधा में पड़ जाते हैं कि किस तिथि को अष्टमी होगी और किस तिथि को नवमी।

इसलिए आज हम आपको दुविधामुक्त करते हुए बताते है कि दुर्गा अष्टमी, नवमी और दशहरा की कौन सी तिथि है और क्या है शुभ मुहूर्त:

जानें कब है अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि ? Navratri 2020 Durga Ashtami-Navami-dashami-Date-puja shubh muhurat

पंचांग के अनुसार 23 अक्टूबर शुक्रवार सुबह 06:57 से अष्टमी तिथि आरंभ हो जाएगी, जो 24 अक्टूबर सुबह 6:58 तक रहेगी।
उसके बाद 24 अक्टूबर को ही नवमी तिथि 06:58 से आरंभ होकर 25 अक्टूबर सुबह 7:41 तक रहेगी।
तो वहीं, दशमी तिथि 25 अक्टूबर को 7:41 से आरंभ होगी, जो 26 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे तक रहेगी।
इस तरह से 25 अक्टूबर को ही दशमी तिथि लगने के कारण इसी दिन दशहरा मनाया जाएगा।
इसी तिथि के अनुसार आप हवन, कन्या पूजन और दशहरे का पर्व मना सकते हैं।

Navratri Durga Ashtami-Navami 2020-puja shubh muhurat

अष्टमी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 23, 2020 को सुबह 06:57 मिनट पर
अष्टमी तिथि समाप्त – अक्टूबर 24, 2020 को सुबह 06:58 तक
नवमी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 24, 2020 को सुबह 06:58 मिनट पर
नवमी तिथि समाप्त – अक्टूबर 25, 2020 को सुबह 07:41 तक
Dussehra/Vijayasashami puja time
दशमी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 25, 2020 को सुबह 07:41 मिनट पर
दशमी तिथि समाप्त – अक्टूबर 26, 2020 को सुबह 09:00 तक

Navratri Durga Ashtami-Navami 2020-puja shubh muhurat

The post Navratri 2020:आज है दुर्गा अष्टमी और नवमीं की पूजा,इस शुभ मुहूर्त में जमाएं कंजक appeared first on Samaydhara.



This post first appeared on Samaydhara News, please read the originial post: here

Share the post

Navratri 2020:आज है दुर्गा अष्टमी और नवमीं की पूजा,इस शुभ मुहूर्त में जमाएं कंजक

×

Subscribe to Samaydhara News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×