Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

YesBank के ग्राहकों में हडकंप, एक महीने में 50000 से ज्यादा रकम निकालने पर रोक

ban-on-yesbank-rbi-puts-rs-50000-withdrawal-cap

नई दिल्ली,(समयधारा) :  यस बैंक के बोर्ड पर RBI का कब्जा हो गया है l 

 कोई भी ग्राहक अपने अकाउंट से 50,000 से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकता है।

सरकार ने यस बैंक से 50,000 रुपए से ज्यादा रकम निकालने पर पाबंदी लगा दी है। 

सरकार ने 5 मार्च से 3 अप्रैल के बीच तक यस बैंक पर यह पाबंदी लगाई है। अगर किसी ग्राहक के पास 4 अकाउंट है,

तो वह सभी खातों को मिलाकर भी सिर्फ 50,000 रुपए ही निकाल सकता है।

यस बैंक के निवेशकों के लिए जहां सुबह तक अच्छी खबर थी वहीं इसके ग्राहकों के लिए शाम तक बुरी खबर आ गई।

ban-on-yesbank-rbi-puts-rs-50000-withdrawal-cap

गुरुवार सुबह यह खबर आई कि सरकार ने SBI को कंसोर्शियम बनाकर यस बैंक में निवेश करने को कहा है।

रिजर्व बैंक ने सरकार से विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया है।

यस बैंक की वित्तीय हालत खराब है और बैक लंबे समय से फंड जुटाने की कोशिश कर रहा था। 

RBI ने SBI के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रशांत कुमार को यस बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है।

RBI ने अगले 30 दिनों के लिए यस बैंक के बोर्ड पर कब्जा कर लिया है।

SBI और LIC, यस बैंक (Yes Bank) में 49 फीसदी हिस्सेदारी लेने की तैयारी में हैं। ये कंपनियां 2 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से यस बैंक में स्टेक लेंगी।

ईटी नाउ के मुताबिक, दोनों सरकारी कंपनियां यस बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी 490 करोड़ रुपए में लेंगी।

SBI को यस बैंक के शेयरों के लिए ओपन ऑफर लाने से छूट मिल जाएगी।

ban-on-yesbank-rbi-puts-rs-50000-withdrawal-cap

SBI को इसी तरह की छूट नवंबर 2019 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मामले में मिली थी।

सामान्य तौर पर अगर किसी कंपनी के पास 25 फीसदी से कम हिस्सेदारी होती है तो कम से कम 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए उसे ओपन ऑफर पेश करना पड़ता है। 

हालांकि सरकार यस बैंक के राष्ट्रीयकरण करने के मूड में नहीं है। लाइव मिंट के मुताबिक,

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि SBI की अगुवाई वाला कंसोर्शियम सिर्फ हिस्सेदारी लेगा, राष्ट्रीयकरण नहीं करेगा।

गुरुवार सुबह यह खबर आने के बाद कि SBI हिस्सेदारी लेगा, यस बैंक के शेयर 26.96 फीसदी चढ़कर 36.85 रुपए पर बंद हुए।

सरकार ने SBI को कहा है कि वह कंसोर्शियम बनाकर यस बैंक में हिस्सेदारी ले।

SBI ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि सेबी रेगुलेशन 2015 के तहत रेगुलेशन-30 के मुताबिक,

हम टाइमलाइन में यह काम करेंगे और बाजार को इसकी जानकारी देंगे।

इस साल जनवरी में यस बैंक के चेयरमैन रवनीत गिल ने कहा था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कोई हल निकलेगा। बैंक 2 अरब डॉलर जुटाने की कोशिश में है। 

(इनपुट एजेंसी से भी)

ban-on-yesbank-rbi-puts-rs-50000-withdrawal-cap

The post YesBank के ग्राहकों में हडकंप, एक महीने में 50000 से ज्यादा रकम निकालने पर रोक appeared first on Samaydhara.



This post first appeared on Samaydhara News, please read the originial post: here

Share the post

YesBank के ग्राहकों में हडकंप, एक महीने में 50000 से ज्यादा रकम निकालने पर रोक

×

Subscribe to Samaydhara News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×