Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

क्या..? Money Plant लगाने में आपने भूल से कर दी है यह बड़ी गलती..! तो तुरंत

क्या..? Money Plant लगाने में आपने भूल से कर दी है यह बड़ी गलती..! तो तुरंत

vastutips moneyplant benefits uses

नईं दिल्ली, (समयधारा) : दोस्तों लोग जीवन में खुश रहने के लिए सफलता पाने के लिए और जीवन में शांति के लिए क्या-क्या नहीं करते l

कभी घर में पूजा करवाती है तो कभी हवन, कभी वास्तु दोष का पता लगाकर उन्हें दूर करते है l  

घर में पेड़ पौधे लगाना हर दृष्टि से लाभदायक होता है l पहले के जमाने में जब बड़े आंगन वाले घर हुआ करते थें तो

लोग बड़े बड़े पेड़ लगाया करते थें लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया, वैसे वैसे घरों के आकार और प्रकार छोटे होने लगेंl

आजकल लोग अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैंl वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट धन धान्य और सुख समृद्धि का  प्रतीक माना जाता हैl

vastutips moneyplant benefits uses

वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञों की मानें तो घर में मनी प्लांट का सिर्फ पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं होता बल्कि

इसके लिए कुछ पहलुओं का ध्यान रखना आवश्यक होता है, अन्यथा इससे होने वाले लाभों से आप वंचित रह जाते हैंl

आज हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं कि आप अपने घर में किस तरह,

कैसे और कहां मनी प्लांट को लगाए, जिससे आपका परिवार वैभवशाली बन जाएl

vastutips moneyplant benefits uses

वास्तु शास्त्र के दृष्टिकोण से कभी भी अपने घर में उत्तर पूर्व की दिशा में मनी प्लांट न लगाएl

उत्तर पूर्व दिशा को ईशान कोण के नाम से जाना जाता हैl

ईशान कोण को हानिकारक और नकरात्मक फल देने वाली दिशा के तौर पर जाना जाता हैl

अपने घर में जब भी मनी प्लांट लगाए तो उसे आग्नेय कोण में ही लगाएl

आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व की दिशाl वास्तु के अनुसार दक्षिण पूर्व की दिशा में मनी प्लांट लगाने से इसका समुचित फल प्राप्त होता हैl

आग्नेय कोण यानी दक्षिण पूर्व की दिशा को शुक्र ग्रह का द्योतक काना जाता हैl

शुक्र को लता वाले पौधों और बेल के लिए शुभ और मंगलदायी माना जाता है

जबकि ईशान कोण के प्रतिनिधि गुरु ग्रह होते हैंl

ज्योतिष परंपरा के अनुसार शुक्र और गुरु में छत्तीस का आंकड़ा होता हैl

यही कारण है कि ईशान कोण में मनी प्लांट का पौधा लगाना अशुभ माना जाता हैl

vastutips moneyplant benefits uses

कभी भी मनी प्लांट को घर की चौखट या दरवाजे पर नहीं लगाना चाहिएl

अगर घर में जगह कम हो तो इसे छत पर या बरामदे में किसी बोतल या गमले में लगाएंl

जहां भी मनी प्लांट लगाए तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस पर धूप नहीं पड़नी चाहिएl

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट पर जितनी तेज धूप लगती है, उसका प्रभाव उतना ही कम होता जाता हैl

पेड़ पौधों को उचित पोषण देना अनिवार्य होता है, अन्यथा ये मुरझाने लगते हैंl मनी प्लांट के पत्तों का पीला पड़ जाना,

रंग बदलना या सफेद होना बेहद नकारात्मक होता है,

इसलिए इसे हमेशा हरा भरा रखेंl इसके सड़ चुके या रंग बदल चुके पत्तों को तत्काल बदल देना चाहिएl

इस बात का भी ध्यान रखें कि हर हफ्ते मनी प्लांट का जल बदल देना चाहिएl

मनी प्लांट के पत्तों को कभी भी जमीन पर न फैलने देंl ये एक प्रकार का बेल पौध होता हैl

इसे हमेशा उपर की ओर चढ़ा कर रखेंl यह जितना ज्यादा फैलता है, इससे यह उतना ही प्रभावशाली और लाभदायक होता जाता हैl

vastutips moneyplant benefits uses

The post क्या..? Money Plant लगाने में आपने भूल से कर दी है यह बड़ी गलती..! तो तुरंत appeared first on Samaydhara.



This post first appeared on Samaydhara News, please read the originial post: here

Share the post

क्या..? Money Plant लगाने में आपने भूल से कर दी है यह बड़ी गलती..! तो तुरंत

×

Subscribe to Samaydhara News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×