Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

देश में धूमधाम से मना 71वां गणतंत्र दिवस, सेना के अदम्य पराक्रम, झांकियों में दिखी सांस्कृतिक विरासत

नई दिल्ली: India celebrates 71st Republic Day 2020- भारत (India) ने अपना 71वां गणतंत्र दिवस रविवार, 26 जनवारी 2020 (Republic Day 2020) को पूरे धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) को तीनों सेनाओं ने राजपथ पर 21 बंदूकों की सलामी दी।

राजपथ पर गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) की परेड कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई। इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, हेडक्वार्टर दिल्ली एरिया द्वारा किया गया।

गणतंत्र दिवस के समारोह (Republic Day 2020 celebration) का शुभारंभ होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने शहीद सैनिकों को नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर उनके साथ हाल ही में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाएं गए बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भी मौजूद थे।

तस्वीर,साभार-ट्विटर

बेहद पुख्ता सुरक्षा के मध्य 71वें गणतंत्र दिवस समारोह (India celebrates 71st Republic Day 2020) में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Brazil President Jair Bolsonaro) आमंत्रित किए गए थे।

उनके साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री व दूतावास के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भगवा रंग की पगड़ी पहनी और देश की अखंडता,संप्रुभता की रक्षा करते हुए शहीद सैनिकों के अमूल्य योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें सलामी दी।

गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठकर ने केवल भारतीय सेना (Indian Army) के अदम्य पराक्रम का नजारा देखा बल्कि देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को झांकियों के रूप में निहारा।

गणतंत्र दिवस की परेड में कुल 22 झांकियां निकली। जिनमें से 16 झाकियां राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की रही और अन्य 6 विभिन्न मंत्रालयों एंव विभागों की रही।

देश का गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 10 बजे शुरू हुआ और यह कार्यक्रम पूरे 90 मिनट तक चला।

इस अवसर पर भारतीय सेना ने अपने शौर्य और ताकत की भी झलक दिखलाई। हमारी सेना की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में 5 जगुआर लड़ाकू विमानों ने 780 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी।

इतना ही नहीं, 5 अपाचे हेलीकॉप्टरों ने राजपथ के ऊपर उड़ान भरी।

विंग कमांडर यथार्थ जौहरी और एस मिश्रा ने फाइटर प्लेन Su-30MKI विमान को उड़ाया, जिसने 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरकर सभी को अचंभित कर दिया।

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह (India celebrates 71st Republic Day 2020)में पहली बार नारी शक्ति का शौर्य भी दिखा, जिसमें महिला बाइकर्स ने करतब दिखाए।

साथ ही इंस्पेक्टर सीमा नाग ने चलती हुई मोटरसाइकिल से सलामी दी।

चलती हुई मोटरसाइकिल पर हेड कांस्टेबल मीना चौधरी ने पिस्टल से हवाई फायरिंग की।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, असम, गोवा, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों ने अपनी-अपनी झांकियों में देश और राज्य की संस्कृति की अनूठी झलक दिखाई।

रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन के अंत में पीएम मोदी ने राजपथ से पैदल मार्च करते हुए जनता का अभिनंदन किया।

71वें गणतंत्र दिवस के समारोह (India celebrates 71st Republic Day 2020) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रमेश पोखरियाल निशंक, रविशंकर प्रसाद, एस जयशंकर, थावरचंद गहलोत, नितिन गडकरी, उप-राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य क्षेत्रों से जुड़े जाने-माने सेलेब्रिटीज उपस्थित थे।

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

The post देश में धूमधाम से मना 71वां गणतंत्र दिवस, सेना के अदम्य पराक्रम, झांकियों में दिखी सांस्कृतिक विरासत appeared first on Samaydhara.



This post first appeared on Samaydhara News, please read the originial post: here

Share the post

देश में धूमधाम से मना 71वां गणतंत्र दिवस, सेना के अदम्य पराक्रम, झांकियों में दिखी सांस्कृतिक विरासत

×

Subscribe to Samaydhara News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×