Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Aaj ka Mausam : यूपी के इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान, कई जिलों में लू का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Aaj ka Mausam 22 मई, 2024 : उत्तर प्रदेश में इन दिनों सूरज की तपिश जारी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अधिकतर जनपदों में सुबह से ही निकल रही तेज धूप आमजन को परेशान कर रही है। यही नहीं, रातें भी उमस भरी भीषण गर्मी से परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने सूबे में अगले चार से पांच दिनों तक हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, सूबे में आगरा, बुंदेलखंड और प्रयागराज डिवीजन में हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही रात का तापमान असामान्य रह सकता है। इसके अलावा गोरखपुर डिवीजन में हल्की-फुल्की गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने सूबे के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर (लू) को लेकर चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाज़ीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में उष्णलहर (लू) जारी रहेगी।

इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया कि सूबे के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाज़ीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइचएवं आसपास के इलाकों में बादलों की चमक और गरज के साथ बारिश व 30-40 किमी प्रतिघण्टे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है।  पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 मई से 27 मई तक कहीं-कहीं बदलों की चमक और गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी यूपी में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Aaj ka Mausam : यूपी के इन क्षेत्रों में बारिश का अनुमान, कई जिलों में लू का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×