Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Gold Silver Price Today: यूपी में सस्ता हुआ सोना-चांदी, एक्सपर्ट ने गोल्ड की खरीदारी पर कही ये बात

Gold Silver Price Today: अगर उत्तर प्रदेश हैं और कीमती आभूषण को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसको फटाफट पूरा कर लीजिए। सूबे में कई दिनों की तेजी के बाद सोना और चांदी के भाव से लोगों को राहत मिली है। 22 मई, बुधवार को सोना-चांदी के दाम में गिराटव आई है। सोना 600 रुपये से अधिक टूटा है तो वहीं चांदी 1900 रुपये कम हुई है। ऐसे में अगर आप बाजार से सोना-चांदी को खरीदने का प्लान बना रहा हैं तो आज आपको कम पैसे खर्च करने होंगे।

सोना 600 रुपये टूटा

लखनऊ बुलियन मार्केट में बुधवार को सोने के भाव में गिरावट आई है। शहर में 24 कैरेट सोना 650 रुपये कम होकर 74,660 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 600 रुपये टूटा है। इसके बाद यह 68,450 रुपये 10 ग्राम पर है। इससे पहले मंगलवार को 24 कैरेट सोना 75,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 69,050 रुपए 10 ग्राम पर था, जो कि इसका अब तक सबसे हाई रेट था।

चांदी 94 हजार पर

लखनऊ सराफा बाजार में सोना के भाव से तो राहत मिली ही है चांदी के भाव भी कम हुए हैं। बुधवार को शहर में चांदी 1500 रुपये किलो टूटी है। इस गिराटव पर चांदी 94,600 रुपये पर आ गई है। इससे पहले इसमें तेजी के बाद यह 96 हजार रुपये पार कर गई थी। मंगलवार को चांदी 3500 रुपए उछली थी और 96,500 रुपए किलो पर थी।

अन्य शहर में सोने का भाव

कानपुर

68,450 (22 कैरट)

74,660 (24 कैरट)

आगरा

68,450 (22 कैरट)

74,660 (24 कैरट)

नोएडा

68,450 (22 कैरट)

74,660 (24 कैरट)

गाजियाबाद

68,450 (22 कैरट)

74,660 (24 कैरट)

वाराणसी

68,450 (22 कैरट)

74,660 (24 कैरट)

मथुरा

68,450 (22 कैरट)

74,660 (24 कैरट)

क्या अभी खरीदना चाहिए सोना?

भारतीय सर्राफा बाजार में अभी सोने के दाम में उतार-चढाव का सिलसिला बना हुआ है। अगर सोना खरीदने जा रहे हैं तो सोच समझकर खरीदें। एक्सपर्ट ने बताया है कि आगामी दिनों में अमेरिका की फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनिट्स जारी होने वाले हैं। इससे कमोडिटी मार्केट का रुझान स्पष्ट हो सकता है।

यूं पता करें मिस्ड कॉल से भाव

इंडियन बुलियन मार्केट में सोना चांदी के भाव हर दिन जारी किये जाते हैं, लेकिन शनिवार और रविवार छुट्टी होने के चलते इसके भाव जारी नहीं किए जाते हैं। जारी हुए भाव में जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स नहीं जोड़ होता है। लोग 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट की जानकारी 8955664433 पर मिस्ड कॉल से भी पा सकते हैं। इसके अलावा लोग www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट करके भी रेट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Gold Silver Price Today: यूपी में सस्ता हुआ सोना-चांदी, एक्सपर्ट ने गोल्ड की खरीदारी पर कही ये बात

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×