Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Azamgarh Accident: होमगार्डो से भरी बस टैंकर से टकरायी, एक की मौत,16 घायल

Azamgarh News: बाराबंकी जिले से चुनाव संपन्न करा वापस लौट रहे होमगार्ड की बस मंगलवार भोर मे टैंकर से टकरा गई। हादसे में 16 होमगार्ड घायल हो गए। जिसमें छह लोगों को गंभीर छोटे आई है। गंभीर रूप से घायलो को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में एक होमगार्ड की मौत हो गई।  घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। आपको बता दें, सड़क हादसा अहरौला थाना के तहत खादारामपुर गांव के पास 216 प्वाइंट पर हुआ।

टैंकर को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा

जनपद में तैनात होमगार्डों की ड्यूटी बाराबंकी में बीते दिन संपन्न हुए चुनाव में लगी थी। वोटिंग होने के बाद 66 होमगार्ड यूपी रोडवेज की बस में सवार होकर बाराबंकी से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए आजमगढ़ के लिए निकल दिए। बस अहरौला थाना के खादारामपुर गांव के पास प्वाइंट संख्या 216 के पास पहुंची। तभी टैंकर को ओवरटेक करने के प्रयास में बस टैंकर से टक्कर हो गई।

हादसे में ये लोग हुए घायल

घायल होमगार्डों में बिंदु राम (53), हैदर अली (52), उमाशंकर राजभर (50), रामकुंवर (52), द्वारिकाप्रसाद (50), रामजीत पाल (49), बृजेश सिंह (42), जयहिंद (56), सुरेंद्र यादव (55), श्यामसुंदर तिवारी (54), हरिनाथ (55), सुरेंद्र (58), अशोक कुमार पांडे (52), मुन्ना भारती (45), राम सुतल यादव (44), शिव प्रकाश (48) शामिल हैं। घटना की सूचना होमगार्डों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम बुला कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया। परिजन घायल होमगार्ड बृजेश सिंह को जिला अस्पताल से रेफर करने पर प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां से भी रेफर किए जाने पर उन्हें हायर सेंटर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बृजेश सिंह ऐराकला थाना तरवां के निवासी थे।

घायलों को पुलिस ने पहुचांया अस्पताल

हादसे के वक्त बस में 66 होमगार्ड मौजूद थे। हादसे के बाद बस में मौजूद होमगार्डों में चीख- पुकार मच गई। वहीं कुल 16 होमगार्डों को चोटें आईं। हादसे की सूचना पर यूपीडा की गश्ती टीम के साथ ही अहरौला थाना पुलिस पहुच गई। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अहरौला पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल होमगार्डों का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Azamgarh Accident: होमगार्डो से भरी बस टैंकर से टकरायी, एक की मौत,16 घायल

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×