Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sonbhadra News: रहस्यमय हाल में किशोरी का अपहरण, होमगार्ड सहित सात पर केस

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कर्री बरांव गांव से चार दिन पूर्व एक किशोरी को रहस्यमय परिस्थितियों में अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता घर से खेत पर, बाहर बंधी गाय को धूप से बचाने के लिए छांव में बांधने के लिए गई हुई थी। उसी दौरान वहां पहुंचे एक होमगार्ड सहित सात ने अगवा कर लिया। घटना के दो दिन पूर्व घर पर आकर गाली-गलौज, धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है। प्रकरण में पुलिस ने धारा 363 और 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कर्रीबरांव गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री गत शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब खेप पर बंधी गाय को, छांव में बांधने के लिए गई हुई थी। उसी दौरान वहां घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खरूआंव निवासी होमगार्ड रामदेव, उनकी पत्नी, कर्री बरांव गांव निवासी सुकालू, उनकी पत्नी प्रभा, दूसरे गांव से आए रामकेश्वर उर्फ सूरज, उनकी पत्नी और भाई वहां पहुंच गए और उसे अगवा कर वहां से लेते गए। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि इससे पूर्व 16 मई को उक्त आरेापियों ने उसके घर पर आकर गाली-गलौज की थी और उनकी बेटी को उठा कर ले जाने की कोशिश की थी, जिसकी सूचना उसकी ओर से पुलिस को भी दी गई थी। अभी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करती, इससे पहले उसे अगवा कर लिया गया। तहरीर में यह भी बताया गया है कि दो वर्ष पहले भी आरोपी पक्ष की ओर से इस तरह की घटना की गई थी जिसको लेकर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसको लेकर न्यायालय में सुनवाई जारी है। उधर, पुलिस के मुताबिक दी गई तहरीर के आधार पर तीन दंपती सहित सात के खिलाफ अपहरण और धमकी का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

फोन पर आई एक कॉल और खाते से गायब हो गए हजारों

राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क में एक मेडिकल स्टोर संचालक से दवा की कीमत भेजने के नाम पर हजारों की नकदी, खाते से उडा लिए जाने का मामला सामने आया है। दुकानदार राजेश कुमार जैन ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके पास एक व्यक्ति ने कॉल आया और उसने दवा खरीदने की बात कहते हुए, उससे एकांउट नंबर लेकर एक रूपये भेजने की बात कही लेकिन मैसेज 24444 का आया। इस पर उक्त व्यक्ति द्वारा भूल से पैसे भेजे जाने की बात कहकर उससे दो बार में 21,700 वापस मंगाए गए। शक होने पर जब उसने एकाउंट चेक किया तो पता चला कि उसका पूरा खाता ही नील हो चुका है। पुलिस के मुताबिक मामले में धारा 406 और 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Sonbhadra News: रहस्यमय हाल में किशोरी का अपहरण, होमगार्ड सहित सात पर केस

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×