Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Chandauli News: बसपा प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं गठबंधन प्रत्याशी का गणित, जानिए कैसे

Chandauli News: चंदौली संसदीय क्षेत्र में जैसे-जैसे चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनावी बयार बदलती नजर आ रही है। बसपा प्रत्याशी को हल्का समझने वाले लोगों पर अब सत्येंद्र कुमार मौर्य भारी पड़ते दिख रहे हैं। प्रचार के दौरान जहां उनके परंपरागत वोट उनके साथ भरपूर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, वहीं मुस्लिम वोटरों का भी जन समर्थन भरपूर मिलने लगा है, जिससे अब चर्चाएं होने लगी है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर भारी पड़ सकते हैं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी। समाजवादी पार्टी के जहां कोर वोटर मुस्लिम है वही मुस्लिम वोटरों में सेंध लगाने में बसपा जुटी हुई है, जिससे अब चंदौली संसदीय क्षेत्र की लड़ाई त्रिकोणी बनती जा रही है और भाजपा तथा सपा के प्रत्याशी पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य आकलन के अनुसार भारी पड़ते जा रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी के साथ जहां मौर्य समाज को भी शत प्रतिशत माना जा रहा था। वहीं अपने बिरादरी को वोट बटोरने में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या जी-जान से जुटे हुए हैं। उनके बिरादरी के लोग रिश्तेदारी नातेदारी में जा कर प्रत्याशी को जिताने में लगे हुए हैं। अब आने वाले समय में चुनाव और जोर पकड़ता जा रहा है जिससे चुनावी पंडितों की गुणा गणित दिन प्रतिदिन बदलती नजर आ रही है।

मंगलवार को प्रचार के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी व समर्थक मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र के नाथूपुर, कटेसर, चौरहट, महाबलपुर से होते हुए दुल्हीपुर, मलोखर, सकुराबाद, मवई कला मुगलसराय, महद्पुर, कटसिला होते रामपुर, दिग्घी आदि गांवों का दौरा किया। बसपा प्रत्याशी सतेन्द्र कुमार मौर्य के साथ जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान, तिलकधारी बिंद, इरशाद अहमद बबलू, जीएम सिद्दकी, राजन खान, हाजी कलाम सिद्दकी, समीम मिल्की, कयामु अंसारी, अकरम अली, नसीम खान, महेंद बिंद, छोटेलाल बिंद, रामभोग मौर्य, पारस मौर्य, मोती मौर्य, अमित मौर्य, मुकेश मौर्य, अभिनाश मौर्य, कमला बिंद, बाबूलाल बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Chandauli News: बसपा प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं गठबंधन प्रत्याशी का गणित, जानिए कैसे

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×