Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ramayana Movie: रामायण मूवी की शूटिंग कॉपीराइट उल्लंघन से रूकी, इस दिन से फिर से होगी शुरू

Ramayana Movie Update: रणवीर कपूर, यश और साई पल्लवी की रामायण की इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक हैं। फिल्म की शूटिंग को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट आते रहते हैं। कल ही फिल्म रामायण की शूटिंग को लेकर बताया गया कि फिल्म रामायण की शूटिंग 350 दिनों तक चलेगी। क्योकि नितेश तिवारी चाहते हैं कि वो एक ही साथ रामायण पार्ट 1 व रामायण पार्ट 2 की शूटिंग कर ले। ताकि रामायण मूवी एक ही साल के अंदर वो सिनेमाघरों में रिलीज कर सके। तो वहीं कुछ समय पहले रामायण मूवी को लेकर मंटेना ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था। जिसके बाद रामायण फिल्म की शूटिंग जोकि मार्च के महीने में शुरू हुई थी। रोक दी गई थी, अब जाकर इन Ramayana Movie के शूटिंग को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। 

रामायण मूवी की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू (Ramayana Movie Shooting Update)-

नितेश तिवारी के पौराणिक महाकाव्य की शूटिंग वास्तव में कॉपीराइट उल्लंघन के मामलों के कारण रूकी हुई थी। नोटिस के बाद कुछ दिनों तक फिल्मांकन जारी रहा, लेकिन पिछले सप्ताह से फिल्म रामायण (Ramayana Movie) की शूटिंग रोक दी गई थी। जिसकी वजह थी रामायण मूवी कानूनी पचरों में फंस गई थी। अब जाकर रामायण मूवी को कानूनीताओं को सुलझाने की जरूरत हैं और इस मामले पर आम सहमति बनने के बाद ही फिल्मांकन फिर से शुरू होगा। 

खबरों कि मानें तो फिल्म Ramayana का प्रोडक्शन फिलहाल रूका हुआ है। लेकिन प्रोडक्श हाउस के सूत्रों ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया है कि फिल्म को बंद नहीं किया गया है। तीन सप्ताह के भीतर शूटिंग फिर से शुरू होने की उम्मीद है। देरी का कारण मुख्य अभिनेताओं के साथ शेड्यूलिंग टकराव को माना जाता है। 

जैसा कि सभी को पता है कि Ranbir Kapoor इस साल संजय लीला भंसाली की फिल्म Love And War की शूटिंग के लिए प्रतिबद्ध हैं। और सनी देओल (Sunny Deol) जोकि हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं, Border 2 की शूटिंग के प्रतिबद्ध हैं। प्रोडक्शन टीम एक ऐसे शेड्यूल  पर काम कर रही है। जिससे उनकी अनुपस्थिति के कारण होने वाले व्यवधान को कम किया जा सके। फिल्म को दो भागों  में शूट किया जाएगा। 

रामायण मूवी भारतीय सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म (Ramayana Movie Budget In Hindi)-

सूत्रों कि मानें तो नमित मल्होत्रा एक शानदार भव्य फिल्म बनाने के लिए अपने सभी ग्लोबल एक्सपीरिएंस को सिस्टम में डाल रहे हैं। फ्रेंचाइजी बढ़ने के साथ वह इसे और भी आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करके मेकर्स दर्शकों को भगवान राम के रूप में Ranbir Kapoor के साथ एक विजुअल ट्रीट देना चाहते हैं। फिल्म को 600 दिनों के पोस्ट-प्रोडक्सन की आवश्यकता है। जो अपने आप में इस फिल्म पर कुछ सबसे मौलिक दृश्य बनाने के लिए आवश्यक निवेश के बारे में बताता है। रामायण को मेगा बजट बनाने का उद्देश्य भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर ले जाना हैं। रामायण फिल्म (Ramayana Movie) का बजट 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 835 करोड़ रूपए (Ramayana Movie Budget) तक है।

रामायण मूवी कास्ट (Ramayana Movie Cast)-

नितेश तिवारी की रामायण (Ramayana Movie) में कई सारे फेमस चेहरे देखने को मिल सकते हैं। जो कि बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के हैं। जिसमें राम जी के रोल में रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor), माता सीता के किरदार में साई पल्लवी (Sai Pallavi) व रावण के किरदार में केजीएफ फेम यश (Yash) नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सनी देओल (Sunny Deol) हनुमान जी के किरदार में नजर आएंगे। तो वहीं खबरें आ रही हैं कि फिल्म बॉबी देओल (Boby Deol) व विजय सेतुपति को भी कास्ट किया गया है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि. इसके अलावा रामायण फिल्म में महादेव जी के किरदार के लिए मोहित रैना (Mohit Raina) को अप्रोच किया गया है। 



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Ramayana Movie: रामायण मूवी की शूटिंग कॉपीराइट उल्लंघन से रूकी, इस दिन से फिर से होगी शुरू

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×