Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Vivo Y18 Review: 50MP कैमरे वाले इस सस्ते फोन की बढ़ी डिमांड, जानें Review

Vivo Y18: अगर आप बेहद सस्ते दाम में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y18 इन दिनों काफी डिमांड में है। इस फोन की कीमत जितनी सस्ती है उतना ही ये फोन फीचर्स के मामले में महंगे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे रहा है। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं।

Vivo Y18 में 50MP कैमरे के साथ 5000 mah का बैटरी बैकअप मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में यूजर्स को IP54 रेटिंग दिया गया है। इस फोन के अन्य फीचर्स भी काफी कमाल के हैं। दरअसल Vivo ने भारतीय बाजार में अपने इस नए डिवाइस को तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। बता दें कि, कंपनी का ये लेटेस्ट फोन Y-सीरीज का हिस्सा है, जिसे कंपनी ने 10 हजार रुपए से भी कम कीमत पर लॉन्च किया है। ये फोन Vivo Y18e का बेहतर वर्जन भी है। तो ऐसे में अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप इसका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Vivo Y18 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से:


Vivo Y18 का रिव्यू और फीचर्स (Vivo Y18 Review And Features):

Vivo Y18 का रिव्यू और फीचर्स (Vivo Y18 Review And Features) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी कमाल के हैं। Vivo Y18 फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन डुअल रिंग डिजाइन के साथ आता है। इतना ही नहीं इस ब्रांड का ये फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। Vivo Y18 की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.56-inch की LCD स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। वहीं स्क्रीन वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। इसके अलावा ये फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है। Vivo Y18 में 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का विक्लप मिलता है। वहीं स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं।

Vivo Y18 के रैम (Vivo Y18 RAM) की बात करें तो इस फोन में 4 जीबी रैम है लेकिन 4 जीबी वर्चुअल रैम दिए गए हैं, जिसकी मदद से रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

Vivo Y18 के कैमरा सेटअप (Vivo Y18 Camera) की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही ये फोन VGA कैमरा सेंसर के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा मिलता है। 

Vivo Y18 के बैटरी बैकअप (Vivo Y18 Battery) की बात करें तो इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। 

Vivo Y18 की कीमत (Vivo Y18 Price):

Vivo Y18 की कीमत (Vivo Y18 Price) की बात करें तो ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। इस फोन के बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत करीब 8,999 रुपए है। वहीं इस फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 9,999 रुपए है। Vivo Y18 को आप Vivo eStore से खरीद सकते हैं। 



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Vivo Y18 Review: 50MP कैमरे वाले इस सस्ते फोन की बढ़ी डिमांड, जानें Review

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×