Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Pratapgarh: भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जनता में भारी नाराजगी, मतदान के बाद बोले राजा भैया

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग के बीच कुंड़ा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने भाजपा प्रत्याशी को लेकर बयान दिया है। मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जनता में भारी नाराजगी है। इससे पहले राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया था। अपने बयान में उन्होंने अपने समर्थकों को अपने मतानुसार किसी भी पार्टी को वोट करने के लिए कहा था। किसी पार्टी को समर्थन न देने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि हम अपने पुराने स्टैंड पर हैं इसमें कोई शक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अपना दल एस की अध्यक्ष और मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के बयान पर भी पलटवार किया है। 

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी

आज मतदान के बाद राजा भैया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के खिलाफ एंटी इनकबेंसी साफ दिखाई दे रही है। इस सीट से विनोद सोनकर भाजपा के प्रत्याशी हैं। जनता मौजूदा सांसद से नाराज है। साथ ही उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है, प्रशासन ने सारी व्यवस्था की है। बता दें कि कौसांबी सीट के लिए आज शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस लोकसभा क्षेत्र में दो विधानसभा सीट प्रतापगढ़ और बाबागंज शामिल हैं। दोनों सीटों से जनसत्ता दल के विधायक हैं। राजा भैया का खास प्रभाव भी है। चुनाव में समर्थन को लेकर अमित शाह और राजा भैया कि बैंगलोर में मुलाकात भी हुई थी। हालांकि राजा भैया ने लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को समर्थन नहीं दिया है। 14 मई को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हम किसी प्रत्याशी को समर्थन नहीं देंगे। कुंड़ा और बाबागंज की जनता योग्य प्रत्याशी को जिता कर भेजेगी। इस बयान के बाद माना जा रहा है कि राजा भैया ने भाजपा का खुल कर विरोध किया है।

अनुप्रिया पटेल (Pic: Social Media)

अनुप्रिया पटेल के बयान पर पलटवार

अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने 18 मई को कुंड़ा में जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए राजा भैया पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी राजा रानी के पेट से नहीं पैदा होता। वह ईवीएम से पैदा होता है। आगे उन्होंने कहा कि कुंड़ा किसी की जागीर नहीं है। यह कुंड़ा की जनता ने बता दिया है कि देश संविधान से चलता है न कि किसी हुकूमत से। अनुप्रिया पटेल के इस बयान पर राजा भैया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अब राजा और रानी पैदा होना बंद हो गए हैं। ईविएम से राजा नहीं जनसेवक पैदा होता है। अगर ईविएम से राजा पैदा होगा तो लोकतंत्र की मूल भावाना ही हार जाएगी। जनता बटन दबाकर आपको क्षेत्र की सेवा करने का अवसर देती है और राजतंत्र तो कब का खत्म हो गया। कुछ कुंठित लोग हैं जो इसकी बात करते हैं और हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है।

अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव का इस्तीफा

कल अनुप्रिया पटेल की पार्टी के महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे का कारण उन्होंने पार्टी में सवर्णों की उपेक्षा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि राबर्टसगंज से सांसद ने ब्राह्मणों और क्षत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद भी उनकी पुत्रवघू रिंकी कोल को टिकट दिया गया। जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दिया। हालांकि माना यह जा रहा है कि अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद राजा भैया के इशारे पर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा।  



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Pratapgarh: भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जनता में भारी नाराजगी, मतदान के बाद बोले राजा भैया

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×