Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sonbhadra News: रिश्तेदारों का गिरोह चला रहा हेरोइन तस्करी का रैकेट, 20 लाख की खेप बरामद

Sonbhadra News: पुलिस ने रिश्तेदारों के सिंडीकेट के जरिए सोनभद्र से लेकर बाराबंकी तक और पड़ोसी राज्यों में संचालित हो रहे हेरोइन तस्करी के बड़े गैंग का खुलासा किया है। मामले में सगी बहनें और फुफा-भतीजा की गिरफ्तारी के साथ ही, बाराबंकी से लाई गई 20 लाख की खेप बरामद कर ली गई है। पूछताछ में दो और नाम सामने आए हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है। इस गैंग के तार किन-किन जनपदों में फैलें और इससे कौन-कौन जुड़े हैं, इसको लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।

सरगना की तलाश जारी

बताते चलें कि पिछले दिनों राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जैत गांव में छापेमारी कर पुलिस ने सोनभद्र से राजधानी लखनऊ तक हेरोइन तस्करी का जाल फैले होने का खुलासा किया था। एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ ही गिरोह के सरगना बताए जा रहे बंटी की तलाश जारी है। पुलिस उसी की तलाश में जुटी हुई है। बंटी तो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा लेकिन उसकी तलाशी में जुटी पुलिस के हाथ जिस तरह से रिश्तेदारों के सिंडीकेट के जरिए हेरोइन तस्करी गिरोह के संचालन की जानकारी मिली उसने पुलिस को भी एकबारगी चौंका कर रख दिया।

इलेक्ट्रानिक कांटा से किया जा रहा था बंटवारा

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने सोमवार की दोपहर बाद राबटर्सगंज कोतवाली में इस कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि तस्कर गिरोह के बारे में मिल रही जानकारी को देखते हुए, एसपी डा. यशवीर सिंह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में एसओजी और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गत रविवार की देर शाम मिली सूचना के आधार पर बरैला महादेव मंदिर के पास छापेमारी कर चार हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिस वक्त छापेमारी की गई उस वक्त पास के एक मकान में बाराबंकी से लाई गई खेप के बंटवारे की प्रक्रिया चल रही थी। मौके से लगभग 20 लाख कीमत वाली 102 ग्राम पदार्थ हेरोइन बरामद करने के साथ ही, बिक्री के रुपये 27600 नगद और इलेक्ट्रानिक तौल की मशीन बरामद की गई। मामले में राबटर्सगंज कोतवाली में धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तस्कर निकले एक दूसरे के रिश्तेदार

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह आपस में रिश्तेदार हैं। बताया कि पकड़ी गई संगीता उर्फ विमल कन्नौजिया पत्नी हरिश्चंद्र उर्फ मन्नर कन्नौजिया निवासी बरैला थाना रॉबर्ट्सगंज और संगीता देवी पत्नी बाबूलाल कन्नौजिया निवासी मनरहवा डिबुलगंज थाना अनपरा आपस में सगी बहनें हैं। वहीं, बाबूलाल कन्नौजिया संगीता देवी का पति है। अभिषेक कुमार उर्फ नान्हक कन्नौजिया पुत्र मदन कुमार कन्नौजिया निवासी ग्राम महुली थाना विंढ़मगंज बाबूलाल का भतीजा है। बाबूलाल रिश्ते में अभिषेक का फुफा लगता है। वहीं, संगीता उर्फ विमल का पति हरिश्चंद्र भी कई मामलों में वांछित है और पहले से जेल में है। एएसपी ने कहा कि पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। जल्द ही फरार चल रहे बंटी पुत्र अवधेश और राजा पुत्र सत्यनारायण निवासी जैत थाना राबर्टसगंज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका

प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सत्येंद्र राय, थाना रॉबर्ट्सगंज निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा प्रभारी एसओटी टीम, एसआई महेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार, सतीश पटेल, जगदीश मौर्या, शशि प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल भारती की मामले के खुलासे और गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Sonbhadra News: रिश्तेदारों का गिरोह चला रहा हेरोइन तस्करी का रैकेट, 20 लाख की खेप बरामद

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×