Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई, ISIS के चार आतंकियो को किया गिरफ्तार

Gujarat ATS Action: गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे से ISIS के चार आतंकियो को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, चारों आतंकी श्रीलंकाई नागरिक बताए जा रहे हैं। हालांकि, गिरफ्तारी किस मामले में की गई है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

गुजरात डीजीपी ने क्या बताया?

गुजरात के डीजीपी विकाश सहाय ने बताया, 'सूचना मिली थी कि चार लोग मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफ्रान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन श्रीलंकाई नागरिक हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सक्रिय सदस्य हैं। सभी आईएसआईएस विचारधारा से कट्टरपंथी हैं। वे आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए भारत आने वाले थे।'

2023 में भी एटीएस ने की थी बड़ी कार्रवाई

वहीं 2023 के अगस्त महिने में गुजरात एटीएस की टीम ने अलकायदा से कथित संबंधों के आरोप में राजकोट से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। प्रथम दृष्टया वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए एक बांग्लादेशी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश एटीएस ने कल ISI एजेंट को किया था गिरफ्तार

बीते दिन उत्तर प्रदेश एटीएस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी लखनऊ से आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एजेंट राम सिंह को गिरफ्तार किया है। राम सिंह की जासूसी की जानकारी एटीएस के सामने तब आई जब उसके बैंक खातों की डिटेल सामने आई। राम सिंह के खाते में बीते दो सालों से अचानक बड़ी रकम ट्रांसफर हो रही थी। जानकारी के अनुसार, एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया एजेंट राम सिंह GOA Shipyard Naval Base में पार्ट टाइम कर्मचारी के रूप में इंडियन नेवी के Warships में इंसुलेशन लगाने का काम करता था।

पहले पाकिस्तानी महिला जासूस ने की थी दोस्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी गोरखपुर के पिपराइच के रमवापुर का रहने वाला है। गोवा के जिस Naval शिपयार्ड पर आरोपी राम सिंह काम करता था, वहां भारतीय नौसेना के आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस विक्रांत जैसे कई महत्वपूर्ण युद्धपोत आते थे। जांच और पूछताछ में सामने आया कि हनी ट्रैप में फंसा कर पाकिस्तान की महिला ISI एजेंट ने कीर्ती कुमारी बनकर पहले राम सिंह से दोस्ती की। फिर पैसों का लालच देकर राम सिंह से जासूसी करवाने लगी।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई, ISIS के चार आतंकियो को किया गिरफ्तार

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×