Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sonbhadra News: तीन घंटे देर से पहुंचे डिप्टी सीएम, रखी रह गई ढेरों कुर्सियां

Sonbhadra News: भाजपा गठबंधन की ओर से राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव को लेकर शाहगंज के खजुरी में रखी गई जनसभा, चुनावी रणनीति बनाने में जुटे लोगों को बड़ा संदेश देने वाली रही। पूरे जिले से लोगों को बुलाए जाने के बावजूद, जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन तक पंड़ाल में रखी गई कुर्सियों को भरने को लेकर आयोजकों के चेहरे पर शिकन की स्थिति बनी रही। वहीं, संबोधन कर रहे लोगों को बीच-बीच में यह कहना पड़ा कि धूप बहुत है, डिप्टी सीएम जल्द पहुंचने वाले हैं, अगल-बगल खड़े होने की बजाय कुर्सियां पर बैठ जाएं।

तीन घंटे लेट आए डिप्टी सीएम

बताते चलें कि जनसभा का कार्यकम दोपहर एक बजे रखा गया था। बावजूद दो बजे तक हालत यह थी कि पंड़ाल में रखी सैकड़ों कुर्सियां पर बस गिनी-चुनी संख्या नजर आ रही थी। तीन-साढ़े तीन बजते-बजते पंड़ाल काफी हद तक भरा नजर आने लगा, तब आयोजकों ने राहत की सांस ली। शाम चार बजे के करीब डिप्टी सीएम का आगमन हुआ। बावजूद जहां पंडाल के एक हिस्से में कई कुर्सियां खाली दिखीं। वहीं, पंडाल के इर्द-गिर्द भीड़ बढ़ने पर कुर्सियां उपलब्ध रखाने के लिए, पंड़ाल से थोड़ा हटकर साइड में रखे गए कुर्सियों के ढेर को छूने तक की नौबत नहीं आई। हालांकि आयोजकों का दावा था कि तीखी धूप के बावजूद काफी लोग जनसभा में पहुंचे। संबोधन के दौरान कहा भी गया कि जिस तरह से यहां लोग उमड़े हैं, उससे यह साफ है कि भाजपा गठबंधन का परचम एक बार फिर राबटर्सगंज संसदीय क्षेत्र और दुद्धी के उपचुनाव में लहराने जा रहा है।

भाजपा सहित सभी सहयोगी दलों के लोग थे मौजूद

कार्यक्रम में भाजपा के साथ ही, उसके सहयोगी दल अपना दल एस, निषाद पार्टी, सुहेलदेव राजभर पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित, भाजपा के मंडल और बूथ अध्यक्ष मौजूद थे। दोपहर डेढ़ बजे से संबोधन का दौर शुरू हो चुका था। ढाई बजते-बजते राबटर्सगं, घोरावल, चकिया विधायक के साथ अद एस के कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंच चुके थे। बावजूद जिस तरह से डिप्टी सीएम के आगमन तक लोगों के पहुंचने का इंतजार होता रहा, उसे तीखी धूप का परिणाम कहे या फिर आयोजन में भीड़ जुटाने को लेकर बनाई गई रणनीति की खामी। फिलहाल जिले में भाजपा गठबंधन की पहली बड़ी जनसभा को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Sonbhadra News: तीन घंटे देर से पहुंचे डिप्टी सीएम, रखी रह गई ढेरों कुर्सियां

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×