Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Petrol Diesel Price Today: यूपी में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, जानिए आपके यहां सस्ता हुआ या फिर बढ़े गए दाम

Petrol Diesel Price Today 20 May 2024: यूपी में 20 मई को पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट जारी हो गए हैं। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कुछ पैसों गिरावट की है। सूबे में ईंधन के भाव में कमी का यह पांचवां दिन हैं। गिरावट के बाद अधिकांश यूपी के शहरों में पेट्रोल 94 रुपये के पर तो डीजल 88 रुपये पर आ गया है। वहीं, बीते मार्च में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के भाव में 2 रुपए प्रतिलीटर की गिरावट के बाद राष्ट्रीय पर तेल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

लखनऊ-कानपुर में पेट्रोल डीजल का भाव

इंडियन ऑयल के मुताबिक, दाम में होने के बाद सोमवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 94.50 रुपये और डीजल 98.86 रुपये पर लोगों को मिल रहा है। कानपुर में पेट्रोल 94.50 रुपये व डीजल 88.86 रुपये पर है। इसके अलावा प्रयागराज में पेट्रोल 94.46 रुपये और डीजल 88.74 रुपये, मथुरा में पेट्रोल 94.08 रुपये और डीजल 87.25 रुपये वाराणसी में पेट्रोल 95.05 रुपये डीजल 88.24 रुपये और अयोध्या में पेट्रोल 94.28 और डीजल 87.45 रुपये पर बिका रहा है।

मेरठ से नोएडा तक ईंधन के दाम

वहीं, मेरठ सहित अन्य जिलों में भी पेट्रोल- डीजल कुछ पैसे सस्ता हुआ है। आज मेरठ में पेट्रोल 94.46 रुपये और डीजल 87.46 रुपये पर है। गोरखपुर में पेट्रोल 94. 83 रुपये और डीजल 88 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 94.58 रुपए और डीजल 87.75 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 94.58 रुपए और डीजल 87.75 रुपए पर पहुंच गया है।

इन जिलों में कम हुए रेट

शहर--पेट्रोल का दाम--डीजल का दाम (प्रतिलीटर रुपये)

अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) >> 95.25>>88.44

अमेठी (Amethi) >>95.62>> 88.79

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) >>94.41>>87.60

सोनभद्र (Sonbhadra) >> 95.53>> 88.71

इटावा (Etawah) >> 94.14>> 87.67

एटा (Etah) >> 94.50>> 87.67

मैनपुरी (Mainpuri) >> 94.08>> 87.96

कन्नौज (Kannauj) >> 95.41>> 88.57

उन्नाव (Unnao) >> 94.58>> 87.76

बागपत (Baghpat) >>94.52>>87.70

बस्ती (Basti) >>95.32>> 88.49

बदायूं (Budaun) >>94.63>> 87.81

बुलंदशहर (Bulandshahr) >>95.43>> 88.56

चंदौली (Chandauli) >>94.73>> 87.92

चित्रकूट (Chitrakoot) >>95.53>> 88.71

अयोध्या (Ayodhya) >>95.03>> 88.22

अमरोहा (Amroha) >>94.63>> 88.10

औरैया (Auraiya) >>95.14>> 88.31

अलीगढ़ (Aligarh) >>95.02>> 88.16

आजमगढ़ (Azamgarh) >>95.45>> 88.61

फार्रूखाबाद (Farrukhabad) >>95.10>> 88.28

फहतेपुर (Fatehpur) >>95.08>> 88.25

बहराइच (Bahraich) >> 95.05>> 88.25

बलिया (Ballia) >>95.68>>88.84

बलरामपुर (Balrampur) >>94.84>> 88.04

बाराबंकी (Barabanki) >>94.81>> 88

हाथरास (Hathras)>>94.48>> 87.63

जौनपुर (Jaunpur) >>95.49>> 88.67

कौशांबी (Kaushambi) >>94.90>> 88.10

कुशीनगर (Kushinagar)>>94.90>> 88.59

लखीमपुर (Lakhimpur) >>95.44>> 88.61

ललितपुर (Lalitpur ) >> 95.44>> 88.31

गाजीपुर (Ghazipur) >> 94.80>> 88

गोंडा (Gonda) >>94.74>> 87.68

हापुड़ (Hapur) >>94.48>> 87.65

सीतापुर (Sitapur) >>95.43>> 88.60

सुल्तानपुर (Sultanpur) >> 96.29>> 89.45

झांसी (Jhansi) >> 94.77>> 87.93

शाहजहांपुर (Shahjahanpur) >> 94.32>> 87.52

शामली (Shamli) >> 94.91>> 88.07

श्रीवास्ती (Shravasti) >> 94.84>> 88.04

सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) >> 95.64>> 88.80

हरदोई (Hardoi)>>94.63>> 87.82

महाराजगंज (Maharajganj) >>94.77>> 87.95

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnaga) >> 94.63>> 88.81

पीलीभीत (Pilibhit) >>95.13>> 88.30

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) >> 95.49>> 88.67

रामपुर (Rampur) >> 95.10>> 88.27

सहारनपुर (Saharanpur) >> 95.38>> 88.54

संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) >> 95.05>> 88.22

महोबा (Mahoba) >> 95.40>> 88.55

मुथरा (Mathura) >> 94.08>> 87.25

मऊ (Mau) >> 95.38>> 88.54

मिर्जापुर (Mirzapur)>> 94.63>> 87.82

फोन से जानें नए रेट

वहीं, आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल का रेट जनाना चाहते हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। BPCL के लिए RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर सेंड करना होगा, जबकि HPCL के लिए HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम अपने शहर के पता कर सकते हैं।




This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Petrol Diesel Price Today: यूपी में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, जानिए आपके यहां सस्ता हुआ या फिर बढ़े गए दाम

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×