Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bareilly Accident: बस फ्लाई ओवर से नीचे गिरी, तीन दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल, एक की मौत

Bareilly Accident: उत्तर प्रेदश के बरेली में दिल्ली से सवारी लेकर आ रही बस फ्लाई ओवर से नीचे गिर गई। बस में सवार 2 दर्जन लोग घायल हए हैं और 1 की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। 

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के कारण सोमवार रात्रि में करीब 3:30 बजे बलिया पश्चिम के पास बस (UP 17 T 9507) फ्लाईओवर से नीचे गिर गई है। जिसमें 45 लोग घायल हो गए, एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी नॉर्थ मुकेश कुमार, एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार, एसडीएम मीरगंज देश दीपक सिंह, सीओ हाईवे नितिन कुमार सहित प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी धनंजय कुमार पांडेय अधीनस्थों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। 


पुलिस ने प्राइवेट व सरकारी एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं तथा कुछ लोग आंशिक रूप से घायल हैं। बस के नीचे एक व्यक्ति जो उसमें सवार था दब गया था, जिसे क्रेन से सीधा कराकर निकाला गया तो उसकी मृत्यु हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रेम किशन निवासी दौराला थाना मटोर जिला मेरठ के रूप में हुई है।


घायलों की सूची

1.अभिनव सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।

2.धीरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।

3.अभिषेक सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।

4.आकाश पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।

5.मो0 ईसूफ पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम फजिलपुर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।

6.अतुल सिंह पुत्र देवमणि निवासी ताजुद्दीनपुर थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।

7.सोहेल अली पुत्र कल्लूशाद निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।

8.साबिर अली पुत्र शकील शाह निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।

9.अनुज वर्मा पुत्र राकेश निवासी ग्राम समरौता , रायबरेली ।

10.हर्ष श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी बरूआ चौराहा रायबरेली ।

रेफर किये गये पीडितों की सूची

1.अरन्जू देवी पत्नी सोनी निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।

2.गीता देवी पत्नी प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।

3.सोनू पुत्र प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।

4.शरीफ अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी रठमंजरी थाना देवरनियां जनपद बरेली ।

5.सुमित गोस्वामी पुत्र रामलल्लन गोस्वामी निवासी ग्राम मुरैनी थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।

6.अभय सिंह पुत्र राजकमल निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।

मृतक व्यक्ति का नाम

1.प्रेम किशन पुत्र मातादीन निवासी दौराला थाना मटोर जिला मेरठ ।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Bareilly Accident: बस फ्लाई ओवर से नीचे गिरी, तीन दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल, एक की मौत

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×