Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Kalki 2898 AD Bujji: प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के किरदार Bujji ने जीता दर्शकों का दिल

Kalki 2898 AD Bujji: प्रभास (Prabhas) की फिल्म Kalki 2898 AD की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आती जा रही है। वैसे-वैसे मेकर्स हर रोज दर्शकों को कोई ना कोई सरप्राइज दे रहे हैं। फिल्म निर्माता नियमित अपडेट के साथ प्रशंसकों को जोड़े रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहाँ एक रोमांचक अद्यतन है। आज प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के रोल Bujji का एनॉउंसमेंट किया जाएगा। जिसके बारे में कल फिल्म के मेकर्स व प्रभास ने बताया था। लेकिन क्या आपको पता है कि Kalki 2898 AD में Prabhas के कैरेक्टर Bujji को अपनी आवाज किसने दी है। नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।

क्लकि 2898 एडी प्रभास के रोल बुज्जी की सामने आई झलक (Kalki 2898 AD Bujji Skretch Episode 4)-



प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के नए रोल Bujji का अनॉउंसमेंट कर दिया गया है। फिल्म का किरदार Bujji आते ही सोशल मीडिया पर झा गया। Kalki 2898 AD Bujji Skratch Episode 4 का आज शाम 5 बजे अनॉउसंमेंट किया जाना था लेकिन तकनीकी वजह से इसके अनॉउंसमेंट में थोड़ी दर्शकों को देरी का सामना करना पड़ा है। जिसकी वजह से मेकर्स ने एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा- Time Is An Illusion, बता दे कि Bujji एक कोई व्यक्ति नहीं बल्कि प्रभास की साइंस फिक्शन फिल्म Kalki 2898 AD में प्रभास का एक किरदार है, जोकि एक रोबोट है। ये दिखने में काफी ज्यादा क्यूट और आकर्षित लग रहा है। 22 मई को बुज्जी और प्रभास का लुक मेकर्स रिवेल करेंगे.

प्रभास फिल्म कल्कि 2898 एडी बुज्जी को आवाज दी है (Kalki 2898 AD Bujji Voice)-

18 मई को शाम 5 बजे स्क्रैच एपिसोड 04 नाम एक प्रील्यूड एपिसोड का अनावरण Kalki 2898 AD के मेकर्स द्वारा किया गया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि Kalki 2898 AD में Bujji के किरदार को अपनी आवाज साउथ की फेमस एक्ट्रेस Keerthy Suresh देंगी। जिससे फिल्म को लेकर पहले से ही उत्साह चरम पर है। अब फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। प्रभास ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यह बताया। लेकिन अभी तक मेकर्स द्वारा इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि Kalki 2898 AD में Bujji को अपनी आवाज किर्ति सुरेश दे रही हैं। अभी सिर्फ ये अफवाहें ही आ रही हैं। तो वहीं कई लोगो का कहना है कि Kalki 2898 AD में Bujji के किरदार को Mahesh Babu ने आवाज दी है। 

कल्कि 2898 एडी रिलीज डेट (Kalki 2898 AD Release Date)-

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर 9 मई 2024 (Kalki 2898 AD Release Date) को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की इस फिल्म को बड़ा क्लैश झेलना पड़ता। क्योकि प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD का मुकाबला प्लेनेट ऑफ द एप्स से होने वाला था। जिसकी वजह से प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD को आईमैक्स थियेटर की कम संख्या मिलने की उम्मीद थी। जिसके कारण Kalki 2898 AD के रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया।

कहीं ना कहीं इसके पीछे की वजह लोकसभा चुनावों को भी बताया जा रहा है। तो वहीं अब Kalki 2898 AD मई की जगह जून में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की माने तो Kalki 2898 AD इस साल 27 जून 2024 (Kalki 2898 AD Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कल्कि 2898 एडी कास्ट (Kalki 2898 AD Cast)-

फिल्म कल्कि 2898 एडी ( Cast Of Kalki 2898 AD) में प्रभास के अलावा कमल हसन, अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Kalki 2898 AD Bujji: प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD के किरदार Bujji ने जीता दर्शकों का दिल

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×