Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Motorola X50 Ultra Review: मोटरोला के इस दमदार फोन ने मारी एंट्री,जानें Review

Motorola X50 Ultra Review: अगर आप मोटोरोला के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने हाल ही में Motorola X50 ultra को चीन में लॉन्च किया है। Motorola X50 ultra कंपनी की X सीरीज का लेटेस्ट फोन है, जिसे कई दमदार फीचर्स के साथ उतारा गया है। इस फोन में यूजर्स को 4500mAh की बैटरी, 16GB रैम और 50MP का कैमरा मिलता है। हालांकि कंपनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है।

Motorola X50 ultra मोटो कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट को लॉन्च किया गया है। ये फोन इस माह से ही बिक्री के लिए उपल्ब्ध होने वाला है। इस फोन को खरीदने से पहले आप इसका रिव्यू जान सकते हैं। तो आइए जानते हैं Motorola X50 ultra के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में:

Motorola X50 ultra के फीचर्स और रिव्यू (Motorola X50 ultra Features And Review):

Motorola X50 ultra के फीचर्स और रिव्यू की बात करें तो डिस्प्ले (Motorola X50 Ultra Display) की बात करें तो Motorola X50 Ultra में 6.7 इंच एफएचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही ये फोन 144Hz रिफ्रेश रेट और 2500nits तक पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलती है। इसके अलावा भी कंपनी ने इस फोन में कई फीचर्स दिए हैं , जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाले हैं।  

अगर Motorola X50 Ultra के प्रोसेसर (Motorola X50 ultra Processor) की बात करें तो Moto X50 Ultra में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट मिलता है। जिसे 16G तक रैम और 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।


Motorola X50 Ultra के स्पेसिफिकेशन (Motorola X50 Ultra Specifications) की बात करें तो इस फोन में और भी कई अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भरे हुए हैं। Motorola X50 Ultra के कैमरा की बात करें तो, इस फोन में यूजर्स को 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड ऑटोफॉक्स कैमरा और 64MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में सामने की तरफ फ्रंट में सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा भी है।

Motorola X50 Ultra के बैटरी (Motorola X50 Ultra Battery) और स्पीकर की बात की जाए तो, इस डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी भी मिलती है। ये फोन 125W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है। इन सभी फीचर्स के अलावा भी इस फोन में और भी कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। 

Motorola X50 ultra की कीमत (Motorola X50 ultra Price):

Motorola X50 ultra की कीमत की बात करें तो, Moto X50 Ultra की शुरुआती कीमत 3,999 युआन (करीब 46,240 रुपए) है। कंपनी ने।इस फोन को 3 कलर ऑप्शन- Forest Grey, Nordic Wood और Peach Fuzz के साथ उतारा है। यूजर्स इस फोन को 24 मई से खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी या नहीं या कब तक करेगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Motorola X50 Ultra Review: मोटरोला के इस दमदार फोन ने मारी एंट्री,जानें Review

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×