Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sonbhadra: डेंगू के रोकथाम को लेकर अलर्ट, अस्पताल संचालकों-चिकित्सा अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Sonbhadra News: राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यकम के तहत जिले में डेंगू के रोकथाम को प्रभावी बनाए रखने के लिए, सभी संबंधितों को अलर्ट कर दिया गया गया है। इसको लेकर बृहस्पतिवार की दोपहर सीएमओ कार्यालय सभागार में सीएमओ डा. अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डेंगू दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी, औद्योगिक क्षेत्र स्थित परियोजना चिकित्सालय, प्राइवेट हास्पिटल चिकित्सालयों के संचालक/प्रतिनिधि के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभी को डेंगू के रोकथाम के लिए अलर्ट रहने, जरूरी उपाय अमल में लाते रहने की हिदायत के साथ, प्रशिक्षित आशा बहनों के जरिए सभी बुखार रोगियों की जांच कराने के निर्देश दिए गए।

सीएमओ ने निर्देशित किया किसी अस्पताल, चिकित्सा केंद्र पर कोई व्यक्ति डेंगू धानात्मक रोगी मिलता है तो तत्काल उसका सैंपल जांच के लिए जिला अस्पताल स्थित एसएसएच लैब भेजा जाए। सभी एलटी/एलए प्रशिक्षित आशाओं के जरिए सभी बुखार रोगियों की नियमित जांच कराएं। डेंगू या मलेरिया के रोगी मिलने पर तत्काल कैंप का आयोजन कर कम से कम 50 घरों की जाँच कराई जाए।

डेंगू रोकथाम की दिलाई शपथ

सीएमओ ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को डेंगू रोकथाम की शपथ दिलाने के साथ ही, इस बात का भरोसा दिया कि कुछ दिनों में ही राबर्टसगंज स्थित ब्लड बैंक में ब्लड सेपेरेटर यूनिट क्रियाशील हो जाएगी। इससे प्लेटलेटस की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित होगी। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव द्वारा सभी चिकित्साधिकारियों को डेंगू रोग और एडिज मच्छर से बचाव एवं रोकथाम के उपाय बताए गए। वीबीडी कंसल्टेंट कुमार शुभम ने जिले में डेंगू से रोकथाम को लेकर कई गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

सभी चिकित्सालयों में डेंगू के लिए बेड-वार्ड आरक्षित करने के निर्देश

कार्यशााला में मौजूद चिकित्साधिकारियों, अस्पताल संचालकों को तैयारियों के संबंध में जानकारी देने के साथ ही हिदायत दी गई कि प्रत्येक चिकित्सालय में डेंगू के लिये बेड और वार्ड आरक्षित कर लिए जाएं। सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई बड़े पैमाने पर कराई जाए। डा. प्रेमनाथ ने पीपीटी के माध्यम से डेंगू के उपचार के बारे में बताया। मंडलीय मुख्यालय से आए संयुक्त निदेशक डा. सुबोध सिन्हा की तरफ से जरूरी जानकारियां प्रदान की गई। सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह, मलेरिया निरीक्षक पीके सिंह, अनिल दूबे, देवाशीष पांडेय सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Sonbhadra: डेंगू के रोकथाम को लेकर अलर्ट, अस्पताल संचालकों-चिकित्सा अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×