Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Barabanki News : कुंभ एक्सप्रेस के पहियों में आग लगने से मचा हड़कंप, ट्रेन रुकते ही बोगी से कूदकर भागे यात्री

Barabanki News : बाराबंकी में सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही कुंभ एक्सप्रेस के पहियों में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने ट्रेन के पहियों से आग निकलने की सूचना रेलवे के अधिकारियों तक पहुंचाई।जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन रोकी गई। ट्रेन रुकते ही सहमे यात्री कूद- कूदकर बाहर भागने लगे। जिसके बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे के बाद आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

यह पूरा हादसा लखनऊ सुल्तानपुर रेलवे ट्रैक पर हैदरगढ़ से पहले त्रिवेदीगंज क्षेत्र के मंगलपुर गांव के पास हुआ। यहां पहुंची कुंभ एक्सप्रेस के यात्रियों ने देखा कि ट्रेन के कई पहियों से अचानक तेज धुंआ निकल रहा है। पहियों से निकलने वाला धुआं इतना तेज था कि जैसे मानों ट्रेन के नीचे आग लगी हो। यात्रियों ने इसकी सूचना लोको पायलट को दी। जिसके बाद ट्रेन को मंगलपुर के पास ही इमरजेंसी ब्रेक मारकर रोका गया।

यात्रियों ने दी सूचना

ट्रेन के पहियों में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई तो अधिकारी अलर्ट हुए और आगे पीछे से आ रही ट्रेनों को भी अलर्ट किया गया। इस बीच ट्रेन में आग लगने के डर से यात्री कूद-कूदकर बाहर भागे। कई यात्रियों ने तो अपना सामान भी ट्रेन से नीचे उतार लिया। लगभग एक घंटे बाद आग पर बुझाकर ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान के लिये रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन से नीचे उतरे यात्री धूप में बेहाल होते दिखे।

ट्रेन को किया गया रवाना 

वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भीषण गर्मी के चलते ट्रेन के पहियों के घर्षण के कारण ऐसा हो सकता है, जांच की जा रही है। फिलहाल आग बुझाकर और पूरी जांच करके ट्रेन को आगे के लिये रवाना कर दिया गया है। ट्रेन की बोगी में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से सामान्य है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Barabanki News : कुंभ एक्सप्रेस के पहियों में आग लगने से मचा हड़कंप, ट्रेन रुकते ही बोगी से कूदकर भागे यात्री

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×