Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sonbhadra: सांसद के कारनामों ने सुलगाए ऐसे सवाल.. अद एस के कार्यकारी अध्यक्ष हुए असहज

Sonbhadra News: किसी राजनेता के लिए, किसी दल, वर्ग विशेष, व्यक्ति को लेकर डींगे हांकना काफी आसान होता है लेकिन सियासत में जब यहीं बातें सवाल बनकर सुलगने लगती हैं तो फिर उसे गलत ठहराने के साथ, खेद प्रकट करने के लिए, कई बार शीर्ष नेतृत्व को आगे आना पड़ता है। यूपी के आखिरी छोर पर बसे सोनभद्र स्थित राबटर्सगंज संसदीय सीट को लेकर, अपना दल एस के नेतृत्व को इन दिनों कुछ ऐसी ही असहज परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में जनता के बीच सुलगते सवालों को लेकर जब सवाल दागे गए तो जहां प्रत्याशी रिंकी कोल हर बात के जवाब में गलत है.. का उत्तर देने में लगी रहीं।

सांसद की बदजुबानी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मांग चुकी हैं माफी

वहीं, अद एस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं यूपी में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को करबद्ध तरीके से यह कहना पड़ा कि पूर्व में सांसद की तरफ से जो किया गया उसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल स्वयं माफी मांग चुकी हैं वहीं, अब अगर कोई वीडियो वायरल हो रहा है या फिर कोई बात कही जा रही है तो वह उसके लिए खेद प्रकट करते हैं।

अद एस में किसी भी तरह की बदजुबानी के लिए जगह नहीं: आशीष पटेल

उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि अपना दल में किसी भी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म, दल को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करने वालों को लिए कोई जगह नहीं है। अगर उनकी पार्टी से जुड़े किसी व्यक्ति द्वारा कोई अनर्गल बात की गई है तो वह उसके लिए दुखी मन से खेद प्रकट करते हैं। हालांकि उन्होंने सांसद पकौड़़ीलाल का टिकट कटने के पीछे उनकी बदजुबानी होने के मसले को करीने से टाल दिया। उनकी बहू को टिकट दिए जाने के मसले पर सिर्फ इतना कहना है कि यह महज एक पीढ़ी का परिवर्तन है।

अभी समस्याओं का नहीं संज्ञान, लिस्ट बनाकर करेंगी प्रचार

सांसद प्रत्याशी रिंकी कोल से जब उनके ससुर एवं सासंद पकौड़ीलाल की तरफ से अगड़ों को लेकर बोले गए शब्द को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने बस इतना कहा कि गलत है। अंतर्कलह, परिवारवाद जैसी बातों को नकारते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने क्षेत्र को देने की कोशिश करूंगी। राबर्टसगंज संसदीय क्षेत्र की प्रमुख समस्या क्या है, इस पर चुप्पी साधते हुए कहा कि वह सूची बनाकर पांचों संसदीय क्षेत्र में संपर्क अभियान चलाएंगी।

सांसद ने अंतर्कलह को बताया अफवाह

उधर, सांसद पकौड़ीलाल कोल ने रिंकी कोल को टिकट दिए जाने के बाद परिवार में अंतर्कलह जैसी बात को अफवाह बताया। परिवारवाद के सवाल पर कन्नी काटते हुए कहा कि वह राहुल कोल को राबटर्सगंज का सांसद बनाना चाहते थे। अब वह नहीं है तो उनकी पत्नी को सांसद बनाने का बीड़ा उठाया है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Sonbhadra: सांसद के कारनामों ने सुलगाए ऐसे सवाल.. अद एस के कार्यकारी अध्यक्ष हुए असहज

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×