Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Unnao News: गैंगस्टर मुख्तार बाबा की 19 करोड़ संपत्ति कुर्क, डुगडुगी पिटवा कर हुई कार्रवाई

Unnao News: उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव मे कानपुर के गैंगस्टर के आरोपी मुख्तार बाबा बिरयानी की 19 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। कानपुर में नई सड़क हिंसा के आरोपी और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक और बड़ी कार्यवाही की है। आज कानपुर की बजरिया थाना पुलिस ने उन्नाव जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कटरी पीपर खेड़ा में पड़ी आरोपी मुख्तार बाबा व उसके बेटों की लगभग 19 करोड़ से अधिक संपत्ति को डुगडुगी पिटवाकर कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है। इस दौरान कानपुर पुलिस ने कुर्क की गई भूमि पर सरकारी बोर्ड लगाकर खरीद फरोख्त पर रोक लगाई है।

कानपुर सड़क हिंसा का है आरोपी

आपको बता दें की नई सड़क हिंसा और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार अहमद उर्फ मुख्तार बाबा की उन्नाव जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र कटरी पीपर खेड़ा में लगभग 19 करोड़ की संपत्ति पड़ी थी। जिसे कुर्क करने के लिये बजरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स के साथ गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कटरी पीपर खेड़ा पहुंचे। यहां पुलिस ने आरोपी की जमीनों की राजस्व कर्मियों से नाप जोख कराई और जिसके बाद आरोपी और उसके परिजनों की लगभग 19 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है।

डुगडुगी पिटवा कर लगवाया बोर्ड

वहीं कार्यवाही के दौरान प्रशासन ने डुगडुगी पिटवा कर मुनादी कराने के साथ ही उक्त भूमि पर सरकारी बोर्ड लगवाये है। बोर्ड में लिखा हुआ है की इस जमीन को किसी भी प्रकार से खरीदना और बेचना कानूनन अपराध है। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 53/22 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम थाना बेकनगंज में गिरोह के सदस्य मुख्तार अहमद पुत्र इशहाक जो नई सड़क पर 3 जून को हुए दंगे का अभियुक्त और मास्टरमाइंड था। उसके द्वारा अपने भाई एवं स्वयं के आतंक से अर्जित की गई संपत्ति जो उन्नाव जिले के ग्राम हडहा, तहसील सदर के कटरी पीपर खेड़ा में स्थित है। उसको अपने पुत्र उमर व बकार के नाम क्रय किया गया था, जिसकी वर्तमान बाजारू कीमत लगभग 19 करोड रुपए आंकी गई है। इस जमीन को अंतर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार के पक्ष में हितबद्ध किया गया है।

4050 वर्ग मीटर जमीन कुर्क

बता दें की कानपुर हिंसा के आरोपी गैंगस्टर मुख्तार बाबा की 19 करोड़ की संपत्ति कानपुर पुलिस ने उन्नाव के गंगाघाट मे सीज कर दिया है। गुरुवार को उन्नाव में यह कार्रवाई की गई है। अब तक मुख्तार बाबा और उसके अन्य सहयोगियों की करीब 50 करोड़ की संपत्ति पुलिस सीज कर चुकी है। उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी के कटरी पीपर खेड़ा में मुख्तार बाबा की नौ अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। गंगाघाट कोतवाली और कानपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नोटिस लगवाया है। कोतवाली गंगाघाट प्रभारी रामफल प्रजापति एवं बेकनगंज प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार सिंह ने बताया कि मुख्तार अहमद उर्फ मुख्तार बाबा निवासी बेकनगंज के खिलाफ थाना बेकनगंज में तीन जून 2022 को नई सड़क में दंगा भड़काने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लगाया गया। इसमें उसके साथी हाजी वाशी अकील खिचड़ी शकील उर्फ भतीजा के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी थी। 4050 वर्ग मीटर की जमीन कुर्क की गई है। भूमि संख्या1750 ग 1752 1800 ख 1772 घ समेत 1013 क और 1015 ख की जमीनों को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। कानपुर पुलिस ने बताया कि करीब 50 करोड़ की कीमत की जमीन मुख्तार बाबा की उन्नाव जनपद में होना बताया जा रहा है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Unnao News: गैंगस्टर मुख्तार बाबा की 19 करोड़ संपत्ति कुर्क, डुगडुगी पिटवा कर हुई कार्रवाई

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×