Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sonbhadra News: स्टेट हाईवे के रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन रहेगा ठप, रेलवे की तरफ से चलेगा मरम्मत कार्य

Sonbhadra News: बिहार सीमा तक जाने वाले कलवारी खलियारी राजमार्ग पर, जिला मुख्यालय स्थित रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुजरने वाला आवागमन 5 दिनों तक प्रभावित रहेगा। सोनभद्र रेलवे स्टेशन से खैराही रेलवे स्टेशन के बीच पांच दिनों तक चलने वाले मरम्मत कार्य के मद्देनजर, उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से रॉबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग से होने वाला आवागमन 12-12 घंटे ठप रखे जाने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था 27 अप्रैल से पहली मई तक प्रभावी रहेगी। आवागमन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बंद रखा जाएगा।

उत्तर मध्य रेलवे के सेक्शन इंजीनियर चुर्क की तरफ से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को भेजे पत्र में बताया गया है चुनार-चोपन सेक्शन में सोनभद्र-खैराही स्टेशन के बीच सोनभद्र मुख्यालय (राबर्ट्सगंज) - रामगढ़ (पन्नूगंज) मार्ग पर डीप स्क्रीनिंग का कार्य होने के कारण पांच दिन तक (शनिवार से) समपार संख्या 37/बी से सुबह 8 बजे से सायं आठ बजे तक रोड ट्रैफिक आवागमन के लिए स्थायी रूप से बंद रखा जाएगा।

आवागमन को लेकर लोगों को उठानी पड़ेगी खासी परेशानी

जिला मुख्यालय स्थित रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन बंद होने के कारण जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज से लेकर खलियारी तक के लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी। बिहार के अधौरा और कैमूर क्षेत्र जाने के लिए भी इस रास्ते हर दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। माल गाड़ियों के आवागमन के चलते हर आधे घंटे पर बंद होने वाले रेलवे क्रॉसिंग से जहां जाम की समस्या आम सी बात हो गई है। वहीं, बगैर वैकल्पिक डायवर्सन व्यवस्था के 5 दिन तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रखने के निर्णय ने लोगों की नींद उड़ा दी है। शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण भी इन दोनों रोड पर ट्रैफिक में तेजी से बढ़ोतरी सामने आई है। ऐसे में 12 घंटे तक क्रॉसिंग से आवागमन ठप रखने का निर्णय जहां एक तरफ बड़े जाम का कारण साबित होगा। वहीं, लोगों को वैकल्पिक रास्ते के जरिए आवागमन में भी खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

यह रास्ते हो सकते हैं आवागमन के लिए बेहतर विकल्प

छोटे वाहनों के लिए जहां मरकरी नहर के जरिए चुर्क और मेहुडी नहर से होते हुए पकरी जाने वाला रास्ता एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। वही वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग से तेंदू होते हुए, नौगढ़-राबर्ट्सगंज मार्ग पर बनौरा गांव के पास जुड़ने वाला रास्ता, बड़ी राहत देता नजर आ सकता है। हालांकि इन रास्तों पर अचानक से बढ़ा ट्रैफिक का बोझ, ध्यान न दिए जाने पर घंटों जाम का भी कारण बना दिख सकता है। नौगढ़-मधुपुर के रास्ते भी, लोगों के लिए आवागमन का एक बेहतर विकल्प उपलब्ध हो सकता है।



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

Sonbhadra News: स्टेट हाईवे के रेलवे क्रॉसिंग पर आवागमन रहेगा ठप, रेलवे की तरफ से चलेगा मरम्मत कार्य

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×