Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

'मुस्लिमों की शिकायत के लिए हमने नहीं दिया कोई नंबर', सोशल मीडिया पर फर्जी संदेश के बाद NIA ने किया आगाह

NIA Cautions about Fake Messages : देश की केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हाल के महीनों में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ तेज कार्रवाई की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ताबड़तोड़ एक्शन में है। इस बीच, NIA ने कहा है कि, 'आतंकवादी गतिविधियों (Terrorist Activities) और तत्वों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए लोगों का स्वागत है। साथ ही, अपनी ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित होने वाले कुछ 'झूठे और भ्रामक संदेशों' के बारे में लोगों को सचेत किया।

एनआईए (NIA News) ने देश में मुसलमानों द्वारा किसी भी 'गलत काम' के बारे में जानकारी मांगने को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार शेयर की गई हिंदी में एक पोस्ट को सिरे से खारिज किया। उसी संदर्भ में केंद्रीय जांच एजेंसी ने ये बात कही।

ये भी पढ़ें ...NIA Raid in Lucknow: लखनऊ से बड़ी खबर, PFI से जुड़े संगठनों के ठिकाने पर एनआईए की रेड, अन्य जिलों में भी छापेमारी जारी

NIA ने मुसलमानों के खिलाफ संदेश पर ये कहा 

संघीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी (Federal Counterterrorism) एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा, 'ये देखने में आया है कि NIA द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए कुछ झूठे और भ्रामक संदेश कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित किए जा रहे हैं। इसलिए सभी को सूचित किया जाता है कि एनआईए ने ऐसा कोई संदेश (Nia Refutes Fake Messages On Social Media) जारी नहीं किया है, जिसमें ऐसी जानकारी मांगी गई हो।'

ISIS के इशारे पर देश के युवा 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने बयान में कहा, 'ऐसे संदेश पूरी तरह से झूठे, नकली और दुर्भावनापूर्ण हैं। ये देश की जनता को गुमराह करने के लिए एक शरारत है।' NIA ने बयान में कहा, कि उसे जांच के दौरान ये पता चला है कि प्रतिबंधित आतंकी समूह 'इस्लामिक स्टेट' (ISIS) भोले-भाले और मासूम भारतीय युवाओं को निशाना बना रहा है। आईएसआईएस अपने हिंसक और गैरकानूनी मंसूबों को आगे बढ़ाने के लिए झूठे प्रचार के जरिए उन्हें कट्टरपंथी बना रहा है।'

ये भी पढ़ें ...PM Modi Threat to Kill: पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, NIA को मिला ईमेल, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

जारी किया लैंडलाइन नंबर 

बयान में कहा गया है कि, 'इसलिए सितंबर, 2021 में एक अपील की गई थी कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना NIA सहित अधिकारियों को उसके लैंडलाइन नंबर:- 011-24368800 पर दी जा सकती है। साथ ही कहा, हम लोगों से एक बार फिर अपील करते हैं कि वे ऐसे फर्जी और झूठे संदेशों से गुमराह ना हों, जैसा कि हमने जुलाई, 2022 में किया था। हम देश की जनता से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे ऐसे झूठे संदेशों पर विश्वास ना करें। इन संदेशों को आगे भी न बढ़ाएं।'


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जारी बयान में कहा है कि, जनता से अनुरोध है कि केवल उसके आधिकारिक हैंडल एक्स @NIA_India पर किए जाते हैं, न कि किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संदेश आगे न बढ़ाएं। 

ये भी पढ़ें ...Malegaon Blast Case: एनआईए कोर्ट में साध्वी प्रज्ञा समेत 7 आरोपी पेश, सभी के बयान हुए दर्ज, मालेगांव ब्लास्ट केस में हुई सुनवाई



This post first appeared on World Breaking News, please read the originial post: here

Share the post

'मुस्लिमों की शिकायत के लिए हमने नहीं दिया कोई नंबर', सोशल मीडिया पर फर्जी संदेश के बाद NIA ने किया आगाह

×

Subscribe to World Breaking News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×